Uttar Pradesh के Firozabad में दरोगा की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के अरांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक Dinesh Kumar Mishra को गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक Ashish Tiwari ने बताया कि उपनिरीक्षक Dinesh Kumar Mishra अरांव थाने में तैनात थे। वे एक विवेचना के बाद चंदरपुर गांव से लौट रहे थे। उनके साथ एक प्राइवेट व्यक्ति भी था। गांव के सुनसान रास्ते पर गोली चली। उनके दाहिने तरफ गोली लगने से मृत्यु हो गई। मामले की जांच की जा रही है। टीमें गठित की गईं हैं। जो इस मामले में दोषी होगा, उसपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – Modi Surname Case: मोदी सरनेम मामले में राहुल को सुप्रीम राहत, सर्वोच्च न्यायालय ने सजा पर लगाई रोक

घटना की जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया था। दरोगा के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटनाक्रम बृहस्पतिवार को हुआ था। जिला कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर निवासी Dinesh Mishra इंद्रसेन मिश्रा अरांव थाना में उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोली दारोगा के सीने में लगने के कारण वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए।

दरोगा को गोली मारने की जानकारी होते ही एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिरसागंज Pravin Tiwari और थाना प्रभारी अरांव के साथ कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गए। घायल दरोगा को सरकारी ट्रामा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + five =