SA vs AUS

SA vs AUS: हेनरिक क्लासेन के तूफ़ान में उड़ी ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका ने की सीरीज में 2-2 की बराबरी

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को सेंचुरियन में खेला गया। इस मैच में मेजबान अफ्रीका (SA vs AUS) ने 164 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही अफ्रीका ने शुरूआती दो मैचों में हार के बाद सीरीज में वापसी करते हुए 2-2 की बराबरी कर ली। साउथ अफ्रीका की तरफ से चौथे मैच में हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी देखने को मिली। जिसकी बदौलत अफ्रीका ने वनडे में दुनिया की एक नंबर टीम को मात दी।

SA VS AUS

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:

बता दें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 252 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में साउथ अफ्रीका को 164 रन से बड़ी जीत मिली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला भारी पड़ गया। अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा। उनके अलावा डेविड मिलर की भी जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिली।

हेनरिक क्लासेन के तूफ़ान में उड़ी ऑस्ट्रेलिया:

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई देखने को मिली। हेनरिक क्लासेन ने 83 गेंद का सामना करते हुए 174 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 13 चौका और 13 छक्के लगाए। क्लासेन ने मिलर के साथ मिलकर 222 रनों की पार्टनरशिप हुई। डेविड मिलर ने 45 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए। अफ़्रीकी टीम ने वनडे में अपना पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

17 सितंबर को निर्णायक मुकाबला:

बता दें अब दोनों टीमें सीरीज में 2-2 की बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 17 सितम्बर को खेला जाएगा। उसमें जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें – KL Rahul and Virat Kohli: विराट कोहली और केएल राहुल ने तोड़ा 27 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड, एशिया कप में किया बड़ा कारनामा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट 

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।