SA vs NZ Semi Final: चैम्पियंस ट्रॉफी में आज का दिन एक बार फिर बड़ा अहम मुकाबला होने जा रहा हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना हैं। भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। लेकिन इस मैच (SA vs NZ Semi Final) की शुरुआत से पहले लाहौर की वेदर रिपोर्ट को लेकर क्रिकेट फैंस काफी चिंतित हैं। क्योंकि इससे पहले लाहौर में खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
लाहौर में फिर बारिश बिगाड़ेगी खेल..?
पिछले मैच लाहौर में बारिश के कारण धूल गया था। ऐसे में आज होने वाले मैच से पहले क्रिकेट फैंस लाहौर की वेदर रिपोर्ट पर नज़र लगाए बैठे हैं। तो आपको बता दें क्रिकेट फैंस के लिए इस मैच से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आज लाहौर में खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश की संभावना न के बराबर है. बुधवार को लाहौर में मौसम साफ रहेगा। हालांकि अगर सेमीफाइनल में बारिश होती भी है तो उसके लिए 6 मार्च को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाना हैं। लाहौर की गद्दाफी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अधिक मददगार रहती है। इस पिच पर गेंदबाजों को कुछ ख़ास मदद नहीं मिलती हैं। लेकिन फिर भी सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाज़ी करने वाले गेंदबाज़ कुछ विकेट हासिल करते हैं। इस पिच पर आज के मैच में एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका: रियान रिकल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
न्यूजीलैंड: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ रूर्क.
ये भी पढ़ें:
सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैथ्यू शॉर्ट हुए बाहर
जब विराट कोहली छूने लगे अक्षर पटेल के पैर, ऐसा देख क्रिकेट फैंस रह गए दंग