SA vs WI Test: विंडीज के खिलाफ अफ्रीका की दमदार वापसी, तीसरे दिन 212 रनों की बढ़त
SA vs WI Test: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट के तीसरे दिन (SA vs WI Test) के खेल समाप्ति तक विंडीज टीम 212 रनों से पीछे चल रही है। त्रिनिदाद के ओवल मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बढ़त बना रखी है। फिलहाल विंडीज टीम ने तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक चार विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 357 रन बनाए थे।
अफ्रीका की दमदार वापसी:
इस मुकाबले में पहली पारी में 357 रनों पर ढेर होने के बाद अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी करते हुए मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेला है। अफ्रीका की तरफ से अब तक तीन सफलता स्पिनर केशव महाराज को हासिल हुई है। जबकि एक विकेट का रन आउट के चलते पतन हुआ है। बता दें फिलहाल वेस्टइंडीज अभी भी दक्षिण अफ्रीका से 212 रन पीछे है। इस टेस्ट मैच में दो दिन का खेल बाकी बचा हुआ है।
अचानक गिरे चार विकेट:
बता दें अफ्रीका के 357 रनों के जबाव में वेस्टइंडीज ने दमदार शुरुआत की थी। इस मैच में एक समय विंडीज टीम का स्कोर 113 रनों पर बिना विकेट स्कोर पहुंच गया था। लेकिन उसके बाद विकेट का सिलसिला शुरू हो गया। और तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक कैरेबियाई टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 124 रन हो गया। कैरेबियाई टीम की तरफ से केसी कार्टी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए हैं। अफ्रीका की पूरी टीम 357 रनों पर ढेर हो गई थी।
ये भी पढ़ें: रितिका हुड्डा क्वार्टर फाइनल में नहीं कर पाईं कमाल, किर्गिस्तान की पहलवान से मिली हार