Sachin Pilot ने गाया महाभारत का श्लोक, CM Gehlot का नाम लिए बिना किया युद्ध का एलान !

Pilot Vs Gehlot : सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच विवाद खुलकर सामने आने लगा है. जयपुर में सचिन पायलट ने सुनाया महाभारत का श्लोक के इशारे में सीएम गहलोत का नाम लिए बिना ऐसा शाब्दिक तीर छोड़ा की पूरे राजस्थान में इसकी चर्चा तेज हो गई है. पायलट और गहलोत लगातार अपने खेमे में अपने समर्थको की संख्या बढ़ाने की जुगत में लगे हुए है. दोनों सियासी महारथियों को पता है कि, अबकी बार आर-पार की लड़ाई है और यह समय आनेवाला भविष्य तय करेगा. 

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Ex. DYCM Sachin Pilot) जयपुर से सटे शाहपुरा में आयोजित 108 कुंडिय सीताराम महायज्ञ में शामिल हुए। पायलट ने हवन पूजन के साथ ही प्रदेश की समृद्धि की कामना की और आयोजन स्थल पर मौजूद साधु-संतों के पैर छूकर पायलट ने आशीर्वाद लिया। संत समाज की ओर से पायलट को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पायलट की एक झलक पाने के लिए आयोजन स्थल पर लोगों की भारी भीड़ देखते बनी.इस दौरान पायलट ने मंच से महाभारत के श्लोक ‘यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत’ को सुना अपने समर्थकों को धर्म और कर्तव्य मार्ग पर बने रहने का संदेश दिया। साथ ही कहा कि जिंदगी के सफर में बाधाएं आती जाती रहती हैं, लेकिन हमें उनसे घबराने की बजाय उनका डटकर मुकाबला करना होगा। 
सचिन पायलट ने किया ट्वीट
सचिन पायलट ने ट्वीट किया- यज्ञ से निकली पवित्रता, एकजुट रखे हर इंसान को।स्वाभिमान से आगे बढ़ाएं, हमारे प्यारे राजस्थान को। आज परमानंद धाम, खोरी शाहपुरा में यज्ञ में आहुति दी।

यहां पढ़ें- KSHETRAPAL Hindu Temple Khadagada: डूंगरपुर में क्षेत्रपाल दादा की पालकी यात्रा में उमड़े भक्त; गूंजे भगवान श्रीराम और हनुमान के जयकारे

Sachin Pilot बोले- 36 कोमों को साथ लेकर चलना है 
सचिन पायलट ने कहा कि हमें 36 कोमों को साथ लेकर आगे बढ़ना है। हमारी सबसे बड़ी ताकत ही एकता है और इसे किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देना है। अगर हमारी एकता बनी रही तो हम किसी भी मंजिल को हासिल कर सकते हैं और इसके लिए सबसे जरूरी है कि हम किसी के बहकावे में न आएं। दरअसल, जयपुर के शाहपुरा क्षेत्र के ग्राम खोरी में सोमवार को 108 कुंडिय सीताराम महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सचिन पायलट बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. साथ ही मंदिर में हवन पूजन के बाद उन्होंने देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। 
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।