Sachin Pilot Divorce: राजस्थान की राजनीति में सचिन पायलट हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। विधानसभा चुनाव के लिए सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। सचिन पायलट (Sachin Pilot Divorce) के इस चुनावी हलफनामे में एक हैरान करने वाली बात सामने आई। नामांकन भरने के दौरान जो एफिडेविट सचिन पायलट ने दिया उसमें पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है। बता दें पिछले चुनाव में पायलट ने एफिडेविट में पत्नी के कॉलम में सारा पायलट लिखा था।
2004 में हुई थी दोनों की शादी:
बता दें राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने साल 2004 में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा से शादी की थी। सचिन और सारा के दो बेटे हैं. जिनका नाम आरन और विहान है। अब शादी के 19 साल साल बाद चुनावी हलफनामे में सचिन पायलट ने पत्नी के कॉलम में तलाकशुदा लिखा है। इसका मतलब दोनों के 19 साल के प्यार का अंत हो चुका हैं। दोनों ने अपने परिवारजनों के खिलाफ जाकर शादी की थी। इनकी लव स्टोरी और फिर शादी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
2004 में सांसद चुने गए थे पायलट:
बता दें सचिन पायलट ने अपने पिता राजेश पायलट की राजनीतिक विरासत को संभाला हैं। उनके पिता भी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे। राजस्थान की राजनीति में उनका बड़ा दबदबा था। उनके निधन के बाद सचिन पायलट ने लोकसभा का चुनाव लड़ा। वो सिर्फ 26 साल की उम्र में साल 2004 में पहली बार सांसद चुने गए थे। उसके बाद से लगातार उनका कद बढ़त चला गया। जनवरी 2004 में सचिन और सारा की शादी हुई थी। इस शादी में बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया था।
कॉलेज से शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी:
सचिन पायलट के चुनावी हलफनामे से उनके तलाक का खुलासा हुआ हैं। सचिन पायलट अपनी पढ़ाई के लिए लंदन चले गए थे। उसी कॉलेज में उनकी मुलाकात सारा से हुई। दोनों के बीच कॉलेज के समय ही प्यार हो गया था। सचिन और सारा के प्यार की कहानी परिवार वालों को पता चली तो दोनों के परिवार वाले काफी नाराज हुए।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस ने की दो लिस्ट जारी, कुल 61 नामों का किया एलान, किसे कहां से मिला टिकट?
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।