Jaipur : कांग्रेस हाईकमांड की सख्ती के बावजूद कांग्रेस नेता सचिन पायलट जयपुर में अनशन पर बैठ गए है। पिछली वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की मांग को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज अपने हजारों समर्थकों के साथ अनशन पर बैठें है। सुबह 11 बजे से अनशन शहीद स्मारक पर शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चलेगा। धरनास्थल पर लगे पोस्टरों ने सियासी हलचल मचा दी है। क्योंकि यहां लगे पोस्टरों में राहुल-सोनिया से लेकर किसी भी कांग्रेसी नेता के फोटो नहीं है। केवल महात्मा गांधी की फोटो लगाई गई है। राजनीतिक विश्लेषक इसके अलग-अलग सियासी मायने निकाल रहे है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की राजनीति बेहद अहम और नाजुक मोड़ से गुजर रही है। गत 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही नाराज चल रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट का सब्र अब खत्म हो गया है। सचिन पायलट जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठ गए हैं। पायलट के अनशन से पहले ही कांग्रेस ने इस पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इसे पार्टी विरोधी कदम बताया है।
CM गहलोत सरकार के खिलाफ कब-कब हमलावर हुए सचिन पायलट?
- June 2020- अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ पहली बार सचिन पायलट ने साल 2022 के नवंबर में बगावत की. पायलट उस वक्त अपने समर्थक विधायकों के साथ जाकर मानेसर के रिजॉर्ट में रूके. हालांकि, गहलोत सरकार बचाने में कामयाब रहे.
- November 2022- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा के एक कार्यक्रम में जब अशोक गहलोत की तारीफ की तो पायलट ने उसे गुलाम नबी आजाद के मसला से जोड़ दिया.
- January 2023- सचिन पायलट 5 जिलों में जनसभा आयोजित कर सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान पेपरलीक का मुद्दा उठाया गया. पायलट ने अशोक गहलोत के जादूगरी पर भी तंज कसा.
Leave a Reply