loader

Virat Kohli Hundred: वो युवा लड़का ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया, कोहली को लेकर सचिन तेंदुलकर का भावुक बयान

IND v NZ

Virat Kohli Hundred: विश्वकप में भारत के लिए सेमीफाइनल में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 50वां शतक पूरा कर लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली (Virat Kohli Hundred) ने 117 रन की ऐतिहासिक पारी खेलते सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली के शतक पर जब पूरा स्टेडियम तालियां बजा रहा था, उस समय सचिन तेंदुलकर ने विराट के सम्मान में खड़े होकर अभिवादन किया।

वो युवा लड़का ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया: सचिन

वनडे क्रिकेट में इस मैच से पहले सबसे जयदा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। लेकिन विराट कोहली ने कीवी टीम के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 117 रन की पारी खेली। इस दौरान 113 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके इस शतक के बाद सचिन तेंदुलकर ने भावुक ट्वीट किया। सचिन ने लिखा कि ”मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया है। मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा।”

सचिन तेंदुलकर का कोहली के लिए भावुक बयान:

बता दें सचिन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि जब मैं पहली बार तुमसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मजाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका, लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा।” सचिन का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सचिन तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में सर्वाधिक सात बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया। अब विराट कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप में आठवीं बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है। इसके अलावा कोहली ने अब 2003 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के 673 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस विश्व कप में ने ने अब तक कुल 694 रन बनाये हैं।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]