Sadhvi Harsha Mahakumbh : इन दिनों समस्त भारवर्ष में महाकुम्भ की लहर है। प्रयागराज में हो रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक संगम से कई तरह की खबरे सामने आ रही हैं। महाकुंभ के अनोखे साधु-संतों की कहानियाँ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनमें से एक हैं हर्षा रिछारिया, साध्वी हर्षा रिछारिया कुंभ मेले की शुरुआत से ही सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर हर्षा रिछारिया को सबसे खूबसूरत साध्वी का टैग दिया गया है।
कुंभ से 30 वर्षीय हर्षा का एक वीडियो वायरल होने के बाद से हर कोई उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है। जिसके चलते कई मीडिया चैनल्स ने उनका इंटरव्यू भी लिया, जहां उनसे पूछा गया कि उन्होंने साध्वी बनने का फैसला क्यों किया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह साध्वी नहीं बनी हैं, उन्होंने सिर्फ धर्म का मार्ग अपनाया है।
यही सत्य है
जब जब एक महिला अपने जीवन में कुछ अलग करती है तो समाज के कुछ लोग बढ़ने नहीं देते
बाकी प्रभु इच्छाहर हर महादेव……………..@newscooponline #harsha #viralsadhvi #host_harsha #harshasquad #trending #viralvideo #mahakumbh2025 #prayagraj #sanatan #hindu #mahadev pic.twitter.com/4fYrJYL6Jv
— Harsha (@Host_harsha) January 16, 2025
रथ पर बैठने को लेकर हुआ विवाद
महाकुंभ में प्रवेश के दौरान हर्षा निरंजनी अखाड़े के रथ पर भी बैठी हुई नजर आई थी। जिसके बाद से हर्षा विवादों में घिर गई। इतना ही नहीं कुछ संतों ने हर्ष के रथ पर बैठने और भगवा वस्त्र पहनने पर आपत्ति जताई थी। विवाद इतना बढ़ गया है कि हर्ष रिछारिया ने रोते हुए महाकुंभ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। हर्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फूट-फूट कर रोती नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्होंने महाकुंभ छोड़ने की वजहें भी बताईं।
महाकुंभ छोड़ने का लिया फैसला
वीडियो में हर्षा कहती नजर आ रही हैं कि लोगों को शर्म आनी चाहिए कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने, धर्म को जानने और सनातन संस्कृति को समझने आई थी, उसे कुंभ में रहने तक नहीं दिया गया। जीवन में एक बार आने वाला यह कुंभ एक इंसान से छीन लिया गया। पुण्य का तो पता नहीं, लेकिन आनंद स्वरूप जी ने जो किया है उसका पाप उन्हें जरूर भुगतना पड़ेगा।
हर्षा ने आगे कहा कि यहां कुछ लोगों ने मुझे संस्कृति से जुड़ने का मौका ही नहीं दिया। आखिर मेरी क्या गलती है? ऐसे में मेरे लिए यहां से चले जाना ही बेहतर है, बजाय इसके कि मैं 24 घंटे इस झोपड़ी को देखती रहूं।
कौन हैं, हर्षा रिछारिया?
30 वर्षीय हर्षा रिछारिया उत्तराखंड से हैं। उनका होमटाउन भोपाल, मध्य प्रदेश है। अपने इंस्टाग्राम पेज पर हर्षा ने खुद को एंकर, मेकअप आर्टिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर बताया है। महाकुंभ के बाद से चर्चा में आई हर्षा रिछारिया के सोशल मीडिया अकाउंट की लोगों ने छानबीन शुरू कर दी, जिसके बाद उनके कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए, सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। नेटिजन उनके कपडे और मेकअप को लेकर भी कई तरह के कमेंट कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें: