Sadhvi Pragya land grabbing case भोपाल। भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हमेशा विवादों से घिरी रहती हैं। अब उनके साथ एक नया विवाद जुड़ गया है। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर श्मशान घाट की जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है। इसको लेकर भोपाल के नेवरी के पास नयापुरा में लोगों में आक्रोश है। आक्रोशित लोग सांसद के खिलाफ केस दर्ज करने कर रहे हैं मांग। देखिए क्या है पूरा मामला
नेवरी के नयापुरा में आश्रम बना रही हैं साध्वी
कहा जाता है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादों के साथ चोली- दामन का रिश्ता है। हर बार प्रज्ञा ठाकुर किसी ना किसी विवाद में फंस ही जाती हैं। दरअसल साध्वी प्रज्ञा भोपाल के नेवरी के पास नयापुरा में आश्रम बना रही हैं।आश्रम की जमीन के बगल में श्मशान घाट की जमीन है। सोमवार की रात साध्वी अपने लोगों के साथ आश्रम की जमीन पर कब्जा लेने पहुंची। इस दौरान साध्वी ने श्मशान घाट की दीवार तोड़ देने का आदेश दिया। साध्वी के समर्थकों का कहना है कि श्मशान की दीवार आगे बढ़ कर आश्रम की जमीन में बनाई गई है। जबकि स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और जमकर बवाल काटा । लोगों ने साध्वी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। भीड़ के आक्रोश को देखकर साध्वी अपनी कार में बैठकर वहां से रवानाहो गईं जबकि जेसीबी का ड्राइवर जेसीबी छोड़कर भाग गया
निजी जमीन पर कब्जा का आरोप
साध्वी सोमवार की रात करीब नौ बजे नेवरी के नयापुर में लाव लश्कर के साथ पहुंची थीं। लोगों ने जब श्मशान की दीवार तोड़ते उनके समर्थकों को देखा तो लोग आग- बबूला हो गए। लोगों ने साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद ग्रामीण प्रेम यादव ने आरोप लगाया है कि साध्वी जिस जमीन पर कब्जा कर रहीं थीं, वह उनकी निजी जमीन है।
प्राथमिकी दर्ज करने की मांग
बताते चलें कि श्मशान घाट के पास हंगामा बढ़ता देख निशातपुरा थाने के टीआई रूपेश दुबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोग साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। बाद में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाना पहुंच गए। पूरे मामले पर पुलिस का कहना था कि मामला राजस्व से जुड़ा है इसलिए ग्रामीणों की मांग पर देर रात पटवारी को बुलाया गया। पटवारी ने फिलहाल बताया है कि कुछ सरकारी और कुछ निजी जमीन पर कब्जा होने की शिकायत मिली है। पुलिस का दावा है कि जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने दी सफाई
इस पूरे मामले के तूल पकड़ने के बाद सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर सफाई दी है। उन्होंने लिखा है कि भोपाल में भूमाफियाओं का वर्चस्व है। आज मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन पर जेसीबी से भूमि समतलीकरण का काम कई दिनों से चल रहा था। अभी दो घंटे पूर्व भूमाफिया के लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है और ट्र्स्ट की भूमि पर चल रहे कार्य को रोककर कर जेसीबी के ड्राइवर को पीटा। जेसीबी के साथ तोड़-फोड़ की और बहुत हानि पहुंचाई। कलेक्टर और कमीश्नर को मैंने अवगत कराया है । मैं भी मौके पर गई , पुलिस ने मुझे वापस भेज दिया। सांसद ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को लिखा कि मुख्यमंत्री जी अपने गृह विभाग को सतर्क कीजिए। भूमाफिया पर लगाम कसें। राष्ट्र कार्य में ली गई भूमि को ना इंच भी किसी को दूंगी और ना एक इंच किसी की लूंगी। और जो हानि भू माफियाओं ने की है उसकी भारपाई भी उन्ही से की जाए।जो लोग इस काम में लिप्त हैं उनके विरूद्ध केस दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें: Kailash Vijayvargiya: हाईकोर्ट ने दिया मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ 90 दिन में मामला दर्ज करने का आदेश