Saif Ali Khan Attacker

Saif Ali Khan Attacker : झाड़ियों में छुपा था सैफ अली खान का हमलावर, पुलिस के डर से किया फोन बंद, ऐसे गया पकड़ा

Saif Ali Khan Attacker: 16 जनवरी के दिन बॉलीवुड जगत सैफ अली खान पर हुए हमले से सन्न रह गया था। सैफ अली खान ने खुद हिम्मत दिखते हुए पहले हमलावर का सामना किया। उसके बाद खुद ही खून से लथपथ ऑटो रिक्शा की मदद से हॉस्पिटल पहुंचे। अगले कुछ ही घंटों में सैफ अली खान पर हमले की खबर देश के हर नागरिक तक पहुंच चुकी है। हर कोई हैरान रह गया कि कैसे एक आरोपी ने इतनी बड़ी बॉलीवुड हस्ती को निशाना बना दिया। पुलिस के लिए भी यह काफी चैलेंजिंग स्थिति बनी हुई थी क्योंकि इससे पहले सलमान खान को धमकी और बाबा सिद्दीकी की हत्या से भी बॉलीवुड सहमा हुआ था

पकड़ा गया सैफ अली खान का हमलावर

लेकिन अब पुलिस ने मुस्तैदी दिखते हुए आरोपी को अपनी पकड़ में ले लिया है। आरोपी ने सैफ पर हमला कर अपनी पहचान बदली और फिर बार-बार लोकेशन भी चेंज की। लेकिन मुंबई पुलिस ने सिर्फ दो ही दिन में हमलावर को दबोच लिया। बता दें सैफ अली खान को उनके बांद्रा अपार्टमेंट में कई बार चाकू मारे जाने के 24 घंटे से भी कम समय में, एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें हमलावर घटना के बाद सीढ़ियों से भागता हुआ दिखाई दिया। उसके बाद से पुलिस ने तमाम एंगल से जांच को बड़ा दिया और 48 घंटों में आरोपी को धर दबोचा।

पुलिस के डर से किया फोन बंद

फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी डकैती के नियत से सैफ अली खान के घर पहुंचा था। हालांकि वो इसमें कामयाब नहीं हुआ, लेकिन उसने सैफ अली खान को कई जगह चाकुओं से जख्म दे दिए। ठाणे (पश्चिम) के हीरानंदानी एस्टेट में टीसीएस कॉल सेंटर के पीछे मेट्रो निर्माण स्थल के पास लेबर कैंप में एक जॉइंट ऑपरेशन चलाकर आरोपी को पकड़ा। आरोपी झाड़ियों में छिपा हुआ था। पुलिस ने झाड़ियों से आरोपी को दबोचा। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गिरफ्तारी के डर से अपना फ़ोन बंद कर लिया था।

 

मोहम्मद आलियान बताया जा रहा आरोपी का नाम

बता दें मुंबई पुलिस की जोन 6, जोन 9, और ठाणे की कसारवाड़ी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सैफ अली खान के हमलावर को पकड़ा गया है। हमलावर तक पहुंचना मुंबई पुलिस के लिए नाक का सवाल बन गया था। कैसे इतनी बड़ी हस्ती पर हमला कर वो पुलिस से 48 घंटे हुलिया बदलकर बचता रहा। अब पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपनी पकड़ में लिया है। आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान बताया जा रहा है। पकड़ा गया आरोपी भारतीय है या अवैध रूप से मुंबई में रह रहा बांग्लादेशी ये बड़ा सवाल बना हुआ है। क्योंकि आरोपी के पास को पहचान पत्र नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें :