Saif Ali Khan Case

Saif Ali Khan Case : सैफ पर हमले के बाद हमलावर ने सबसे पहले किया ये काम ? जाने पूरी डिटेल

Saif Ali Khan Case : सैफ अली खान पर उन्ही के घर में हमला करने वाला आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है।आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां उसे 5 दिन की न्यायिक कस्टडी में भेजा गया है। पुलिस लगातार मामले की सतह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेशी नागरिक इस्लाम ने वर्ली में सेंचुरी मिल के पास एक स्टॉल पर पानी की बोतल और पराठे के लिए गूगल पे के ज़रिए भुगतान किया था। पुलिस ने फ़ोन नंबर को ठाणे से ट्रेस किया, जो उन्हें घने मैंग्रोव क्लस्टर तक ले गया। सूत्रों के अनुसार, करीब 100 पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर तलाशी ली और उन्हें जमीन पर एक व्यक्ति पड़ा मिला। जैसे ही अधिकारी करीब पहुंचे, वह व्यक्ति उठकर भागने लगा। हालांकि, पुलिस ने जल्द ही उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान इस्लाम ने सैफ पर हमला करने की बात स्वीकार की। उसने यह भी कहा कि टीवी और यूट्यूब पर अपनी तस्वीर देखने के बाद वह डरकर ठाणे भाग गया था।

Saif Ali Khan Attacker
Saif Ali Khan Attacker

पुलिस के डर से किया फोन बंद

जानकारी के मुताबिक आरोपी डकैती के नियत से सैफ अली खान के घर पहुंचा था। हालांकि वो इसमें कामयाब नहीं हुआ, लेकिन उसने सैफ अली खान को कई जगह चाकुओं से जख्म दे दिए। ठाणे (पश्चिम) के हीरानंदानी एस्टेट में टीसीएस कॉल सेंटर के पीछे मेट्रो निर्माण स्थल के पास लेबर कैंप में एक जॉइंट ऑपरेशन चलाकर आरोपी को पकड़ा। आरोपी झाड़ियों में छिपा हुआ था। पुलिस ने झाड़ियों से आरोपी को दबोचा। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गिरफ्तारी के डर से अपना फ़ोन बंद कर लिया था।

कौन है मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद?

30 वर्षीय शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद सैफ अली खान पर हुए हमले के केस में मुख्य आरोपी है। इस्लाम को ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड पर हीरानंदानी एस्टेट से हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि वह अवैध रूप से भारत में घुसा था और पिछले चार महीनों से मुंबई में रह रहा था। भारत में घुसने के बाद उसने अपना नाम बिजॉय दास रख लिया। शहजाद पहले एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था, लेकिन पिछले कई महीनों से उसके पास कोई काम नहीं था।

सैफ अली खान पर चाकू से हमला

सैफ अली खान पर हुए हमले ने देश के आम नागरिक की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। विपक्षी नेताओं के साथ-साथ फिल्म उद्योग ने सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार पर सवाल उठाए हैं, जिसमें कहा गया है कि अगर किसी सेलिब्रिटी पर इस तरह का हमला हो सकता है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा दांव पर है। फिलहाल सैफ अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी सेहत में पहले से सुधार है। उन्हें जल्दी ही अस्पातल से छुट्टी मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें :