Saif Ali Khan Stabbing Case: अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के मामले में अब एक और नई अपडेट ने सबका ध्यान खींचा है। बता दें कि गुरुवार 16 जनवरी की सुबह 4:11 बजे लीलावती अस्पताल में अभिनेता को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था। अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan Case) पर चाकू से हमले के मामले में अब एक नया अपडेट सामने आया है।
पिछले सप्ताह सैफ अली खान के आवास पर हुई चाकूबाजी की घटना के संबंध में मुंबई पुलिस ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan Stabbing Case) का बयान दर्ज किया। सैफ अली खान ने बताया कि 16 जनवरी की रात क्या हुआ था।
हमले के दो घंटे बाद सैफ पंहुचे थे अस्पताल
बता दें कि अभिनेता पर हुए हमले के लगभग दो घंटे बाद उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया था। वहीं, उन्हें किसने अस्पताल पहुंचाया इस पर भी कई तरह के बातें सामने आई हैं। जबकि सैफ अली खान (Saif Ali Khan Stabbing Case) की मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि उन पर हमला सुबह 2:30 बजे हुआ था। ऐसे में ये बड़ा सवाल सबको हैरान कर रहा है कि इतनी गहरी चोट लगने के बावजूद अभिनेता को अस्पताल में भर्ती तकरीबन डेढ़ घंटे बाद 4:11 बजे क्यों कराया गया था? जबकि सैफ (Saif Ali Khan Case) के घर से लीलावती अस्पताल की दूरी मात्र 10-15 मिनट की है।
क्या कहती है मेडिकल रिपोर्ट?
अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attacked) की मेडिकल रिपोर्ट में यह बताया गया है कि उन पर हमला गुरुवार 16 जनवरी सुबह 2:30 बजे हुआ था, लेकिन उन्हें लीलावती अस्पताल में सुबह 4:11 बजे भर्ती कराया गया था। बांद्रा पुलिस को सौंपी गई रिपोर्ट में यह भी दर्ज़ है कि अभिनेता को अस्पताल उनके मैनेजर और दोस्त अफसर जैदी (Afsar Zaidi) लेकर आए थे। ऐसे में यह साफ़ जाहिर है कि बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने नहीं बल्कि अफसर जैदी ही अभिनेता सैफ को अस्पताल लेकर आए थे।
अस्पताल पहुंचाने वालों को लेकर क्यों विरोधाभाषी हैं बयान?
सैफ (Saif Ali Khan) की मेडिकल रिपोर्ट में यह बताया गया है कि अभिनेता पर हुए हमले के लगभग दो घंटे बाद उन्हें लीलावती अस्पताल लाया गया था। हालांकि, अभिनेता को अस्पताल लाने को लेकर कई अलग-अलग बातें भी सामने आई हैं। जिसमें शुरूआती समय में एक डॉक्टर ने कहा था कि अभिनेता सैफ अपने 8 वर्षीय बेटे तैमूर अली खान के साथ ऑटो-रिक्शा में बैठकर अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टर ने अभिनेता (Saif Ali Khan Stabbing Case) को असली हीरो बनाते हुए बताया कि अभिनेता खून से लथपथ हालत में अपने 8 साल के बेटे तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे।
ऑटो में बैठते ही क्या बोले सैफ?
पहले बयान से एकदम अलग यह बताया गया कि बुरी तरह घायल अभिनेता सैफ अली खान को उनके बेटे इब्राहिम ने ऑटो-रिक्शा में लीलावती अस्पताल लेकर आए थे। ऑटो चालक भजन सिंह ने भी कहा कि अस्पताल ले जाते वक़्त अभिनेता का खून बहुत बह रहा था और उनके साथ एक छोटा बच्चा और एक अन्य व्यक्ति भी था। सैफ ने ऑटो में बैठते ही पूछा भी था कि अस्पताल पहुंचने में कितना समय लगेगा?
सैफ के घर क्या हुआ था उस रात?
सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह उनके बांद्रा स्थित आवास पर एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था, जो चोरी के इरादे से वहां आया था। हमले के बाद सैफ को तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया। बुधवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मुंबई पुलिस ने हमलावर की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में की है। वह चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा था।
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने रविवार को आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें उसके बांग्लादेशी नागरिक होने का संदेह है। पुलिस ने कहा कि आरोपी बांग्लादेश में अपने पैतृक गांव भागने की फिराक में था, जब उसे ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट में हिरासत में लिया गया। शहजाद को रविवार को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें: वीरेंदर सहवाग-आरती अहलावत के रिश्ते में अनबन..? सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो