Sainik School Recruitment 2024

Sainik School Recruitment 2024: सैनिक स्कूल में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,ऐसे करें अप्लाई

Sainik School Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर (Sainik School Recruitment 2024) सामने आई है। सैनिक स्कूल द्वारा 13 से 19 अप्रैल, 2024 के रोजगार समाचार एडिशन में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में टीचिंग के साथ ही ड्राइवर,वार्ड बॉय,काउंसलर,एलडीसी और टीजीटी जैसे कुल 43 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए सैनिक स्कूल के आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolsociety.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 04 मई निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पदों पर आवेदन करने से पहले स्कूल द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन एक बार जरूर पढ़े।

भर्ती का विवरण

सैनिक स्कूल ने अलग अलग शहरों के लिए भर्ती निकाली है। जिसमें नालंदा सैनिक स्कूल में 07 पद,अमेठी में 08 पद,बीजापुर में 10 पद,सातारा में 05 पद,चित्तौड़गढ़ में 11 पद और अमरावती नगर में 02 पद वैकेंसी निकली है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के द्वारा ड्राइवर,वार्ड बॉय,काउंसलर,एलडीसी,टीजीटी,म्यजिक टीचरी,नर्सिग सिस्टर,सामान्य कर्मचारी सहित टीचिंग और नॉन टीचिंग के 43 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जानें शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता बैचलर डिग्री, पीजी, बीएड, CTET या STET एग्जाम पास होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों के लिए आयु सीमा में म्यूजिक टीचर,टीजीटी व काउंसलर की आयु 21 से 35 साल और सभी बाकी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 50 साल तय की गई है। हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गो को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस व सैलरी

इन पदों के लिए सैनिक स्कूल द्वारा सिलेक्शन प्रोसेस दो चरणों में किया जाएगा। जिसमें पहला चरण रिटन एग्जाम होगा और दूसरा चरण स्किल टेस्ट पर निर्धारित है। इसके अलावा चयनित उम्मीदवार को पदों के आधार पर सैलरी दी जाएगी। जिसमें टीचिंग और नॉन टीचिंग उम्मीदवारों को 19,900 से 63,758 रुपए प्रतिमाह सैलरी दिया जा सकता हैं।

आवेदन शुल्क व अंतिम तारीख

इन पदों पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग तय की गई है। जिसमें सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 500 रूपए और अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख भी अलग अलग है। ​जैसे सातारा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल,बीजापुर के लिए 7 मई, नालंदा के लिए 23 अप्रैल और अमेठी सैनिक स्कूल के लिए 4 मई निर्धारित की गई हैं।

यहां पर देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

यहां देखें डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा। जिसमें इच्छुक व योग्य उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sainikschoolsociety.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर जाए और Our School ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद एप्लिकेशन लिंक सर्च कर सैनिक स्कूल भर्ती 2024 का आवेदन फार्म भरे। आवेदन शुल्क का भुगतान करे और फार्म को सबमिट कर दे।

यह भी पढ़े: Relationship Tips Couples: डेटिंग के दौरान अक्सर ये भूल कर बैठते है कपल्स, इससे रिश्ते में आ सकती है दरार