Sajid Nadiadwala Birthday Special

Sajid Nadiadwala Birthday Special: दिव्या भारती ने इस डायरेक्टर से छिपकर की थी शादी, फिर अपनी ही पत्नी की हत्या का लगा आरोप

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Sajid Nadiadwala Birthday Special: बॉलीवुड के मशहूर ​निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala Birthday Special) ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी जिसमें जुड़वा, मुझसे शादी करोगी, वक्त हमारा है, हाउसफुल, किक, हर दिल जो प्यार करेगा, बागी जैसी फिल्में शामिल है। 18 फरवरी को साजिद अपना 58वां बर्थडे मनाने जा रहे है। साजिद नाडियाडवाला ने भले ही बॉलीवुड में कई एक्टर्स के करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाया हो लेकिन उनकी खुद की जिंदगी काफी उतार चढ़ाव वाली रही।

 

Sajid Nadiadwala Birthday Special

 

वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ ​पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। सबसे ज्यादा वह एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ अपने रिश्ते को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहे। उनके जन्मदिन के खास अवसर पर हम आपको दिव्या और साजिद के रिश्ते से जुड़े कुछ ऐसे ही किस्सों के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में शायद ही आप जानते हो। तो आइए जानते हे दिव्या और साजिद से जुड़ी अनसुनी कहानी :-

दिव्या 14 की उम्र में बन गई थी स्टार:-

 

Sajid Nadiadwala Birthday Special

एक्ट्रेस दिव्या भारती ने महज 14 साल की उम्र में हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। दिव्या ने अपने करियर की शुरूआत तेलुगू फिल्म ‘बोब्बिली राजा’ से की थी। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के भी कई ऑफर मिलने लगे। उन्होंने काफी कम उम्र और कम समय में ही बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी है। दिव्या ने 10 मई 1992 में साजिद नाडियाडवाला से छुपकर शादी की थी। खबरों के अनुसार साजिद से शादी के लिए दिव्या ने इस्लाम धर्म अपनाया था।

ऐसे हुई थी प्यार की शुरूआत:-

 

Sajid Nadiadwala Birthday Special

1990 में दिव्या और गोविंदा फिल्मसिटी में फिल्म ‘शोला और शबनम’ की शूटिंग कर रहे थे। तभी साजिद अपने दोस्त गोविंदा से मिलने के लिए सेट पर पहुंचे। गोविंदा ने ही दिव्या और साजिद को पहली बार मिलवाया था। कहा जाता है कि इस मुलाकात के बाद साजिद अक्सर फिलम की सेट पर आने लगे थे और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों ने रिलेशनशिप में आने के कुछ समय बाद ही शादी करने का फैसला किया।

जब 25 फरवरी 1992 को दिव्या भारती 18 साल की हो गईं तब उन्होंने इसी साल 10 मई को कुछ दोस्तों और काजी की मौजूदगी दोनों ने शादी कर ली। खबरों की मानें तो साजिद से शादी के लिए दिव्या ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपना ​नाम दिव्या से सना रखा था। दोनों ने छिपकर शादी की थी। और दिव्या भारती के करियर की वजह से दोनों ने अपनी शादी की बात काफी समय तक दुनिया से छुपाकर ही रखी।

जब साजिद पर लगा था दिव्या की मौत का आरोप:-

Sajid Nadiadwala Birthday Special

दिव्या भारती ने महज 19 साल की उम्र में इस दुनिया को अ​लविदा कह दिया था। 05 अप्रैल 1993 को वर्सोवा स्थित तुलसी बिल्डिंग्स में पांचवीं मंजिल पर स्थित घर की बालकनी से गिरने की वजह से दिव्या भारती की मौत हो गई थी। उस समय उनकी दोस्त डिजाइनर नीता लुल्ला, नीता के पति श्याम लुल्ला और साजिद नाडियावाला भी वहां पर मौजूद थे।

कई लोगों ने इस हादसे को मर्डर बताया था और साजिद पर दिव्या के मौत का आरोप लगाया गया था। इस मामले पर जांच हुई और तमाम तहकीकात के बाद ​यही पाया गया कि दिव्या की मौत सिर्फ एक दुघर्टना थी। वहीं जब दिव्या भारती की मौत हुई तो साजिद से उनकी शादी को सिर्फ 11 महीने ही हुए ​थे।

साजिद ने वर्धा खान ने की दूसरी शादी:-

Sajid Nadiadwala Birthday Special

दिव्या के मौत के बाद साजिद ने पत्रकार वर्धा खान से दूसरी शादी की। वर्धा खान दिव्या भारती की पुण्यतिथि पर साजिद का इंटरव्यू लेने गई थी और यही दोनों की पहली मुलाकात हुई। दोनों ने करीब 8 साल तक एक दूसरे को डेट किया और उसके बाद 2000 में दोनों ने शादी कर ली।साजिद के अब दो बेटे है।

यह भी पढ़ें: Nitish Bharadwaj News:महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भरद्वाज ने पत्नी स्मिता पर लगाए थे गंभीर आरोप, विपक्ष ने बताए झूठे

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।