loader

Vinesh-Bajrag के कांग्रेस ज्वाइन करने पर साक्षी मलिक का बड़ा बयान, कहा-‘मुझे भी ऑफर…’

Sakshi Malik: कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। दोनों ने अपने सरकारी पद से इस्तीफा भी दे दिया है। इसे लेकर रेसलर साक्षी मलिक का बयान सामने आया है। उनके बयान से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे विनेश और बजरंग के फैसले से नाराज हैं।

मीडिया से बात करते हुए रेसलर, साक्षी मलिक ने कहा, ‘शायद आज वे (पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट) पार्टी में शामिल होंगे। इसीलिए वे इस्तीफा देने आ रहे हैं। यह उनका निजी फैसला है कि वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। हमारे आंदोलन को गलत रूप न दिया जाए। महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी जारी है। मैंने हमेशा कुश्ती के बारे में सोचा है। मैंने कुश्ती के हित में काम किया है और आगे भी करूंगी। मुझे बड़े ऑफर भी मिले लेकिन मुझे जिस चीज से भी जुड़ी हूं, उसके अंत तक काम करना है। जब तक फेडरेशन साफ-सुथरा नहीं हो जाता और बहन-बेटियों का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।’

ये भी पढ़ेंः Haryana Assembly Election: विनेश-बजरंग ने मलिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात, थोड़ी देर में कांग्रेस में होंगे शामिल

विनेश ने रेलवे से अपने पद से इस्तीफा दिया

रेलवे से अपने पद से इस्तीफा देने के बाद रेसलर विनेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी।’

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]