‘सिकंदर’ का पहला गाना आते ही सलमान खान के फैंस ने एटली को किया ट्रोल, जानें पूरा मामला

Salman Khan-Atlee: सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनका नाम ही किसी भी फिल्म को हिट कराने के लिए काफी होता है। हालांकि, जब से साउथ फिल्में हिंदी में रिलीज होने लगी हैं, तब से दर्शक कहानी पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। ऐसे में जाहिर है कि इंडस्ट्री में कंपटीशन काफी बढ़ गया है। ऐसे में सलमान भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की सफलता के लिए हर तमाम कोशिश कर रहे हैं।

सलमान के फैंस ने एटली को किया ट्रोल

दरअसल, फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है और काफी इंतजार के बाद मूवी का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ रिलीज कर दिया गया है। गाने को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। हालांकि, गाना रिलीज होते ही एक नया बवाल शुरू हो गया है। दरअसल, सलमान के फैंस ने साउथ फिल्म डायरेक्टर एटली को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

अब, आप सोच रहे होंगे कि सलमान की फिल्म का गाना रिलीज होने और एटली के ट्रोल होने का क्या कनेक्शन है। दरअसल, लंबे समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ फिल्म करने के बाद एटली अब सलमान खान के साथ ‘A6’नाम (अस्थायी नाम) की फिल्म बनाने वाले हैं। हालांकि, अब खबरें आई हैं कि इस फिल्म से सलमान खान को बाहर कर दिया गया है, जिस वजह से सलमान खान के फैंस एटली से नाराज हैं।

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बीते दिनों ‘जोहरा जबीं’ गाने का जब एक छोटा सा अनाउंसमेंट टीजर आया था, तो फैंस ने इसे खूब प्यार दिया था। एटली ने भी इस पर खुशी जताई थी और गाने के टीजर को लाइक भी किया था। अब, सलमान के फैंस ने यह स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एटली को ट्रोल करना शुरू दिया।

‘X’ हैंडल पर एक यूजर ने एटली को ट्रोल करते हुए लिखा, “आप क्या करने की कोशिश कर रहे हो एटली? थोड़ा प्रोफेशनल्स की तरह बर्ताव करो। जिस तरह से आपने अगले प्रोजेक्ट के लिए चीजें की हैं, वो बिल्कुल अनप्रोफेशनल है।” वहीं, कुछ ने कमेंट करते हुए कहा कि सलमान खान को खुद ही इस फिल्म पर पैसा लगाना चाहिए था। हालांकि, जहां कुछ लोग इस फिल्म से सलमान को रिप्लेस किए जाने के लिए एटली से नाराजगी जता रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि इसमें एटली की गलती नहीं है।

एटली की फिल्म से क्यों बाहर हुए सलमान?

रिपोर्ट्स की मानें, तो एटली की फिल्म से सलमान खान को रिप्लेस किए जाने की वजह इसका बड़ा बजट है। खबरें थीं कि फिल्म 400 करोड़ रुपए के बजट में बन रही थी और ‘सन पिक्सर्च’ बैनर इस पर ज्यादा पैसा नहीं लगाना चाहता था। यही वजह रही कि बिग बजट के चलते सलमान फिल्म से बाहर कर दिए गए। अब उनकी जगह साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को कास्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें: