Salman house firing: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में नया अपडेट सामने आया है। हाल ही में इस गोलीबारी की घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ सिंधे ने सलमान खान से घर जाकर मुलाकात की थी। उन्होंने सलमान से मिलने के बाद अपराधियों को चेतावनी दी थी। अब मिल रही खबर के मुताबिक गोलीबारी की घटना (Salman house firing) के सिलसिले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को “वांछित आरोपी” घोषित किया है। साथ ही जल्द ही पुलिस उनकी जेल से कस्टडी भी लेगी।
मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार:
बता दें कुछ दिन पहले सलमान खान के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी घटना से सनसनी मच गई थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कई टीमें गठित की। पुलिस को सोमवार रात को उस समय इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक आरोपी को कच्छ जिले के एक गांव से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया। महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम ने दोनों आरोपियों के परिवारों से पूछताछ की थी।
लॉरेंस बिश्नोई वॉन्टेड घोषित…
बता दें अब खबर मिल रही है कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को “वांछित आरोपी” घोषित किया है। लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की एक जेल में बंद है, जबकि उसका भाई कनाडा या अमेरिका में रहता है। मुंबई पुलिस जल्द ही लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी ले सकती है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
गुंडों को बख्शा नहीं जाएगा: सीएम एकनाथ शिंदे
बता दें सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से उनके घर जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ बाबा सिद्दीकी भी मौजूद थे। सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान से मुलाकात के बाद कहा कि ”मुंबई में पूरी तरह से अंडरवर्ल्ड ख़त्म हो गया है। यहां पर किसी की दादागिरी नहीं चलेगी। अभिनेता सलमान खान को पूरी सुरक्षा दे रहे हैं और उनके पूरे परिवार को भी सुरक्षा दे रहे हैं जिस किसी ने भी यह किया है, हम उनके गैंग को मिट्टी में मिला देंगे।”
यह भी पढ़ें : Caught the Panther : आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ पैंथर, दो दिन से दे रहा था चकमा