Salman Khan house firing

Salman Khan house firing: सलमान खान से सीएम एकनाथ शिंदे की मुलाकात, कहा- गुंडों को बख्शा नहीं जाएगा

Salman Khan house firing: हाल ही में फिल्म अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित बंगले पर फायरिंग की घटना सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए गुजरात से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस इस वारदात से जुड़े अहम सुराग जुटाने में लगी है। इसी बीच मंगलवार को महाराष्‍ट्र (Salman Khan house firing) के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान के घर जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने कहा कि ” यह महाराष्ट्र है, यहां कोई गैंग नहीं बचा है. हम सभी गैंग और गुंडों को उखाड़ फेंकेंगे। यहां गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी।

गुंडों को बख्शा नहीं जाएगा: सीएम एकनाथ शिंदे

बता दें सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से उनके घर जाकर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ बाबा सिद्दीकी भी मौजूद थे। सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को सीएम ने सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ”मुंबई में पूरी तरह से अंडरवर्ल्ड ख़त्म हो गया है। यहां पर किसी की दादागिरी नहीं चलेगी। अभिनेता सलमान खान को पूरी सुरक्षा दे रहे हैं और उनके पूरे परिवार को भी सुरक्षा दे रहे हैं जिस किसी ने भी यह किया है, हम उनके गैंग को मिट्टी में मिला देंगे।”

लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से जुड़े है आरोपी!:

सलमान खान को काफी समय पहले लॉरेंस बिश्‍नोई ने जान से मारने कि धमकी दी थी। अब अचानक उनके घर के बाद गोलीबारी की घटना से मुंबई पुलिस हैरान रह गई। फिलहाल सलमान खान की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। दूसरी तरफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गुजरात के भुज जिले से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में कई अन्य लोगों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं।

मामले की जांच के लिए 12 टीमें बनाई:

बता दें सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस कई राज्यों में टीमें भेजकर घटना से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही है। इस मामले की जांच के लिए 12 टीमें गठित की गई है। इस वारदात की पुलिस अलग-अलग एंगल पर जांच करेंगी। इसको लेकर सीएम शिंदे ने भी साफ़ कह दिया है कि ”आरोपियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा।”

ये भी पढ़ें: जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को जान से मारने की धमकी, कहा- दिल्ली दूर है