‘दो करोड़ भेज दो नहीं तो मारा जाएगा सलमान खान’…फिर मिली जान से मारने की धमकी
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फिर से जान से मारने की धमकी मिली (Salman Khan New Death Threat) है। इस धमकी में 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेजे गए इस मैसेज में कहा गया है कि अगर रकम नहीं दी गई तो सलमान खान की हत्या कर दी जाएगी।
धमकी भरा संदेश मिलने के बाद मुंबई के वर्ली इलाके की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरु कर दी है।
29 अक्टूबर को सलमान और जीशान की मिली की धमकी
बता दें कि सोमवार को सलमान खान और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने 20 साल के मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान नाम के एक शख्स को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान ने धमकी देने के अलावा जीशान सिद्दीकी और सलमान खान से फिरौती की मांग भी की थी।
‘सलमान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा’
बीते 18 अक्टूबर को भी सलमान खान को धमकी मिली थी। ये धमकी भरा मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर पर भेजा गया था। जिसमें सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेजे गए इस मैसेज में लिखा था अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।
मैसेज भेजने वाले ने मांगी माफी
लेकिन फिर बाद में मैसेज भेजने वाले ने माफी मांग ली। 21 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के नंबर पर उसी नंबर से दूसरा मैसेज भेगा गया, जिसमें लिखा था कि गलती से मैसेज सेंट हो गया। मैसेज करने के लिए मुझे माफ कर दो। पुलिस ने जब संदेश भेजने वाले की लोकेशन ट्रेस की तो वह झारखंड के रांची का निकला। जांच के बाद पत चला कि मैसेज भेजने वाला जमेशदपुर का एक सब्जी विक्रेता है, जिसका नाम हुसैन शेख है।
इस बारे में मुंबई पुलिस ने बताया, “जमशेदपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से जांच की गई और मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर कर दी गई थी। जब बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई उस दौरान वे दशहरा के मौके पर पटाखे फोड़ रहे थे। फिर अगले ही दिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली।
लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि बाबा सिद्दीकी पर हमला उनके सलमान खान से नजदीकी संबंधों के कारण किया गया था। वहीं, अब तक पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कई बार मिल चुकी है मारने की धमकी
यह पहली बार नहीं है, जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले साल 2022 में उनके निवास के पास एक बेंच पर उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा एक पत्र मिला था। इसके बाद मार्च 2023 में अभिनेता को कथित तौर पर गोल्डी बराड़ द्वारा भेजा गया एक ईमेल भी मिला था। इसी साल अप्रैल में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट वाले फ्लैट पर दो अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई थीं। इस दौरान भी लॉरेंस बिश्ननोई गिरोह का नाम सामने आया था।
ये भी पढ़ेंः
भेजा था धमकी भरा मैसेज!, मुंबई पुलिस ने किया गिफ्तारजमशेदपुर में सब्जी बेचने वाले ने सलमान खान को
पापा की हत्या के बाद हर रात वो…’ सलमान को लेकर जीशान सिद्दीकी का बड़ा खुलासा
सलमान खान को मैसेज से धमकी देने वाले ने मांगी माफी, कहा-‘गलती से चला गया मैसेज’
‘एक बार उससे मिलवा दो…’जब लॉरेंस बिश्नोई से मिलने कोर्ट पहुंच गई थी लड़कियां!
लॉरेंस बिश्नोई हफ्ते में दो दिन रखता है मौन!, जानें कैसे जेल में काट रहा है दिन