लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को फिर मिली धमकी, कहा-‘बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा’

Salman Khan Another Threat: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से धमकी भरा मैसेज मिला है। बिश्नोई गैंग के एक कथित सदस्य ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस को ये धमकी भरा मैसेज भेजा है। जिसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है। मैसेज में लिखा गया है कि अगर सलमान खान उन्हें 5 करोड़ रुपए दे देंगे तो उनके साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म किया जा सकता है।

मैसेज में ये भी चेतावनी दी गई कि अगर सलमान ने 5 करोड़ रुपए नहीं दिए, तो उनका हश्र महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा, जिन्की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मैजेस में क्या लिखा है?

मैसेज में लिखा था, “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई के साथ दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो तुम्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे। इसे हल्के में न लें, वरना सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी।”

बता दें कि सलमान खान के करीबी दोस्त एनसीपी नेता सिद्दीकी (66) की दशहरे वाली दिन की 12 अक्टूबर को उनके विधायक पुत्र ज़ीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

बाबा सिद्दीकी हत्या कांड मामले में शुभम लोनकर मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। इसने ही सोशल मीडिया पर लिखा कि सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से सलमान खान को बिश्नोई गैंग से बार-बार धमकियां मिल चुकी हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले इसी साल 14 अप्रैल को दो शूटरों द्वारा सलमान के बांद्रा स्थित निवास के बाहर पांच राउंड गोली चलाने की घटना सामने आई थी।

क्यों पीछे पड़ा है बिश्ननोई गैंग?

दरअसल, साल 1998 में दो काले हिरणों का शिकार और हत्या का आरोप सलमान खान पर है। हालांकि मामला अभी अदालत में है। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानकर पूजता है। यही वजह है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनेता के खिलाफ बदला लेने की कसम खाई है।

हालांकि लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद हैं। फिर भी उसने अपने व्यापक नेटवर्क के जरिए कई हाई-प्रोफाइल लोगों, जिनमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला भी शामिल हैं, जिसकी हत्या को अंजाम देने में कामयाबी हासिल की है।

इसी बीच सलमान खान को वाई+ सुरक्षा प्रदान की गई है और गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मुंबई पुलिस ने चेहरे की पहचान तकनीक से लैस एआई-युक्त हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं।

 ये भी पढ़ेंः विदेश मंत्रालय ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर ट्रूडो सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप