Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त रोमांच और एक्शन देखने को मिल रहा है। इस टेस्ट सीरीज के चौथे मैच (Boxing Day Test) की शुरुआत आज से हो गई। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।
क्या था पूरा विवाद..?
बता दें ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया की पारी का 10वां ओवर खत्म होने के बाद कोंस्टास अपने साथी खिलाड़ी ख़्वाजा की ओर जा रहे थे। इस बीच कोहली भी गेंद उठाकर उसी दिशा में आगे बढ़ते गए। इस दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई। कोहली का कंधा कोंस्टास से टकरा गया। इसके बाद पहला टेस्ट मैच खेल रहे कोंस्टास ने कोहली से बहस की।
अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव:
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि दोनों ही खिलाड़ियों के टक्कर से पहले आई कॉन्टेक्ट नहीं हुए। लेकिन कोंस्टास इस पर काफ़ी नाराज़ दिखे और जब कोहली को उन्होंने कुछ बोला तो फिर कोहली भी रुकने वाले थे नहीं… ऐसे में अंपायर ने स्थिति का भांप लिया और बीच-बचाव कराया। बता दें इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के उस्मान खाव्जा ने भी दोनों के बीच मामला शांत करवाने का प्रयास किया था।
विराट कोहली के प्रशंसक हैं कोंस्टास:
इस घटना पर कई पूर्व क्रिकेटर्स की भी प्रतिक्रिया सामने आई। जबकि इस घटना के बाद कोंस्टास का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि ”मैच के दौरान ऐसा होता है और जो चीज़ें मैदान पर होती हैं, वो मैदान में ही रह जाती हैं।” आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया का यह युवा बल्लेबाज़ खुद विराट कोहली का प्रशंसक हैं।
ये भी पढ़ेंः