समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ के लिए अपशब्द बोला है

अखिलेश यादव के चाचा राम गोपाल यादव ने CJI चंद्रचूड़ को दी गाली, जानें पूरा मामला

समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ के हालिया बयान पर विवादित टिप्पणी की है। चंद्रचूड़ ने अयोध्या मामले के समाधान के लिए ‘ईश्वर से प्रार्थना’ करने की बात कही थी। जब राम गोपाल यादव से इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

राम गोपाल यादव ने CJI चंद्रचूड़ को दे दी गाली

21 अक्टूबर को, सपा के महासचिव ने CJI के अयोध्या फैसले के संदर्भ में कहा, “हमें उस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है। ये छोड़ो…क्यों इस तरह की बातें करते हो। जब भूतों को जिंदा करते हो, मुर्दों को, तो वो भूत बन जाते हैं…क्या अब भी बाबरी मस्जिद और मंदिर दिख रहा है? छोड़ो यार… (आपत्तिजनक शब्द) वो तो ऐसे ही बातें करते रहते हैं। क्या मुझे इसका नोटिस लेना चाहिए?”

अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

राम गोपाल यादव के इस विवादित बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि क्या राम गोपाल यादव माफी मांगेंगे। इस पर अखिलेश यादव ने कहा, “मेरी जानकारी में नहीं है। CJI का सब सम्मान करते हैं। हम तो बहुत सम्मान करते हैं।”

CJI का बयान क्या था?

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ 20 अक्टूबर को महाराष्ट्र के अपने पैतृक गांव कन्हेरसर पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा, “अक्सर हमारे पास ऐसे मामले आते हैं, जिनका समाधान नहीं हो पाता। अयोध्या विवाद के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था। यह मामला तीन महीने तक मेरे सामने था। मैंने ईश्वर के सामने बैठकर कहा कि उन्हें इसका समाधान ढूंढना होगा। मेरा विश्वास करें, अगर आपको भरोसा है, तो ईश्वर हमेशा कोई रास्ता निकाल ही देते हैं।”

 

गौरतलब है कि 9 नवंबर, 2019 को तत्कालीन CJI रंजन गोगोई की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला सुनाया था। मौजूदा CJI डीवाई चंद्रचूड़ उस बेंच का हिस्सा थे। अयोध्या मामले का निर्णय न केवल न्यायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि यह समाज में भी व्यापक प्रभाव डालने वाला था।