Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: सपा ने 7 और उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, बसपा से निकाले गए इस सांसद को दिया टिकट

Lok Sabha Election 2024: लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट रविवार को जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने सात और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस बार पार्टी ने किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवार को नहीं बदला है। सपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। उनमें सभी पूर्वांचल की सीटें हैं।

सपा की लिस्ट में यह नाम शामिल

समाजवादी पार्टी (Lok Sabha Election 2024) ने अपनी लिस्ट में फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर तिवारी, संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस लिस्ट के आने के बाद अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

यह भी पढ़े: भाजपा का संकल्प पत्र बनाम कांग्रेस का न्याय पत्र, जानें दोनों घोषणापत्र की खास बातें

पल्लवी पटेल की सीट पर प्रत्याशी

अपना दल कमेरावादी (Lok Sabha Election 2024) की नेता पल्लवी पटेल की सीट फूलपुर से सपा ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। बता दे बीते दिनों इस सीट पर पल्लवी पटेली की पार्टी ने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था। वह फैसला बाद में वापस ले लिया गया था। लेकिन अब नए गठबंधन के तहत इस सीट पर पीडीएम गठभंधन अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़े: चुनावी सभा के बीच रात को मिठाई की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, गुलाब जामुन खरीदते वीडियो वायरल

शिरोमणि वर्मा पर जताया विश्वास

समाजवादी पार्टी गठबंधन ने निवर्तमान सांसद राम शिरोमणि वर्मा पर विश्वास जताया है। उन्हें श्रावस्ती से प्रत्याशी बनाया है। लोकसभा चुनाव 2019 में सपा बसपा गठबंधन से चुनाव लड़कर शिरोमणि वर्मा ने श्रावस्ती से जीत दर्ज की थी। श्रावस्ती निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रतीक पर चुनाव लड़े और जीत दर्ज की। मूलरूप से अकबरपुर के रहने वाले शिरोमणि वर्मा कुछ दिन पहले सपा में शामिल हुए थे।