नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम को सपा ने दिया टिकट, आज़म खान की जगह रामपुर से लड़ेंगे चुनाव
Rampur Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में काफी हलचल देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इन सीटों में 13 सीटें मुस्लिम बाहुल्य है। इसमें सबसे अधिक चर्चा में रामपुर सीट की हो रही है। यह सीट सपा के दिग्गज नेता आज़म खान का गढ़ मानी जाती है। हाल ही में आज़म खान (Rampur Lok Sabha Seat) ने जेल से चिट्टी लिखकर चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। ऐसे में अब सपा ने आज़म खान की टिकट काटकर नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम मुहिब्बुलाह नदवी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार बने मुहिब्बुलाह:
रामपुर यूपी की सबसे चर्चित लोकसभा सीट मानी जाती है। इस सीट से सपा के आज़म खान कई बार चुनाव लड़ चुके हैं। मुस्लिम बाहुल्य इस सीट से अब सपा ने जामा मस्जिद के इमाम मुहिब्बुलाह नदवी को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें मुहिब्बुलाह नदवी के रहने वाले है, जो पिछले 15 साल से नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम के रूप में जुड़े है। कुछ ही समय पहले मुहीबुल्लाह ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। जिसके बाद से उनके चुनाव लड़ने की चर्चा होने लग गई थी।
2019 में आज़म खान ने जीता था चुनाव:
रामपुर सीट पर पिछले कई दशकों से आज़म खान का दबदबा रहा है। लेकिन पिछले कुछ सालों से आज़म खान के जेल जाने के बाद से इस सीट की परिस्थिति बदल चुकी है। साल 2019 में आज़म खान ने इस सीट से चुनाव जीता था। उसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें भाजपा के घनश्याम लोधी जीत दर्ज की। इस बार आज़म खान इस सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे। ना ही उनके परिवार के किसी को यहां से टिकट दिया गया। आज़म खान की राजनीतिक विरासत पर मुहिब्बुलाह नदवी को उतारा है। अब देखना है कि क्या सपा के प्रत्याशी मुहिब्बुलाह नदवी रामपुर की सीट को बचा पाते है या नहीं..?
ये भी पढ़ें: पीलीभीत सीट पर आज होगी तस्वीर साफ़!, जितिन प्रसाद के सामने चुनाव लड़ेंगे वरुण गांधी..?
19 अप्रैल को होगा रामपुर में मतदान:
बता दें देश में सबसे अधिक लोकसभा सीट वाले यूपी में कुल 7 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के मतदान के लिए यूपी की 16 लोकसभा सीटें शामिल है। प्रदेश की सबसे चर्चित रामपुर सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि नतीजे 4 जून को आएंगे। सपा के प्रत्याशी मुहिब्बुलाह नदवी मगलवार देर रात दिल्ली से रामपुर पहुंच गए थे। वो कुछ ही देर में अपना नामांकन भरेंगे।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए MP में भाजपा ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी सहित ये बड़े नाम शामिल