हिमाचल में ‘समोसा कांड’ : सीएम सुक्खू सरकार पर बीजेपी का तीखा हमला
भारतीय राजनीति में कई मुद्दों को लेकर पक्ष-विपक्ष में अक्सर टकरार देखने को मिलती है। लेकिन इन दिनों हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार का समोसा कांड सुर्खियों में है। जी हां, सुक्खू सरकार के समोसा कांड को लेकर सीआईडी की टीम ने जांच की है। बता दें कि अभी हाल ही में टॉयलेट सीट टैक्स मुद्दे पर भी सुक्खू सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी। अब समोसा कांड के कारण शिमला से दिल्ली तक सुक्खू सरकार का मुद्दा उठा हुआ है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 21 अक्टूबर को शिमला में सीआईडी दफ्तर में एक कार्यक्रम हुआ था। इस कार्यक्रम में सीएम सुखविंदर सुक्खू भी गये थे। इस दौरान सीएम के लिए होटल रेडिसन ब्लू से केक और समोसे मंगाए गय़े थे। लेकिन जानकारी के मुताबिक ये समोसे उनके स्टाफ को सर्व किया गया था, जबकि सीएम सुक्खू को सर्व नहीं किया गया था। खबरों के मुताबिक यह बात सीआईडी अफसरों को नाग्वार गुजरी और फिर जांच के आदेश दिय़े गये है। वहीं तीन पेज की जांच रिपोर्ट में बात सामने आई है कि ये समोसे और केक सीएम को सर्व होने वाले मैन्य में नहीं थे और इसी वजह से उन्हें नहीं खिलाए गये थे, वहीं स्टाफ ने समोसा खा लिया था।
डीजीपी ने बताया अपमान
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी अतुल वर्मा ने कहा कि शिमला में सीएम सुक्खु साइबर विंग के नए सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम (सीएफसीएफआरएमएस) स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए सीआईडी मुख्यालय गए हुए थे। वहीं सीएम को समोसे परोसे जाने थे। लेकिन वह समोसे कर्मचारियों को दिया गया था। इसके बाद इस घटना की जांच सीआईडी ने शुरु कर दी थी। वहीं शुरुआती जांच में पता चला है कि केवल एक उपनिरीक्षक को पता था कि बक्सों में सीएम के लिए जलपान है, लेकिन उच्च मंजूरी के बिना ही वह जलपान कर्मचारियों को दे दिए गये थे। रिपोर्ट में वरिष्ठ अधिकारी ने इस काम को सरकार विरोधी ठहराया और वीवीआईपी का अपमान बताया है। डीजीपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच पुलिस मुख्यालय ने नहीं की है, बल्कि सीआईडी ने अपने स्तर पर की है।
बीजेपी ने कहा सीआईडी कर रही है समोसे की जांच
शिमला से लेकर दिल्ली तक इस मामले में जमकर सियासत हो रही है। वहीं हिमाचल प्रदेश भाजपा के विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि इस घटना से हिमाचल प्रदेश सरकार हंसी की पात्र बन गई है। यह एक लापरवाही से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि सीआईडी विभाग के पास समोसों की जांच का वक्त है, लेकिन भ्रष्टाचार मामलों की कोई जांच नहीं करता है।
सीएम ने दी सफाई
बता दें कि हिमाचल में ‘समोसा कांड’ के तूल पकड़ने के बाद शुक्रवार को सीएम सुक्खू ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि बीजेपी बचकाना हरकत कर रही है। सीएम ने कहा कि मुझे तो पता भी नहीं था कहां से समोसे आए हैं, मैं समोसे खाता नहीं हूं। उन्होंने कहा कि जहां तक आर्थिक परिस्थिति की बात हो रही है, तो हिमाचल प्रदेश ही ऐसा राज्य है, जिसने एकसाथ 3 महीने की सैलरी दी है।