Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र का व्यक्ति के जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है। सामुद्रिक शास्त्र से आपके भविष्य के बारे में काफी कुछ पता चल सकता है। दरअसल सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) में व्यक्ति के शरीर की बनावट और चिन्हों से उनके भविष्य,पैसे और करियर संबंधी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कुछ ऐसे ही पैरों की बनावट और उंगलियों के आधार पर आपका भविष्य के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते है कैसी है आपके पैर की बनावट:—
उंगलीयों के बीच में गैप होना
जिन लोगों के उंगलियों के बीच में गैप होता है ऐसे व्यक्ति को जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे लोगों को धन थोड़ा संभाल कर खर्च करना चाहिए। ये लोग खुद को परिवार से हमेशा अलग—थलग महसूस करते है। उन्हें परिवार का साथ कुछ खास पसंद नहीं आता। ऐसे लोग एकांत में ज्यादा रहते है। परिवार में ज्यादा लोग होने के बावजूद एकाकी जीवन में जीना ज्यादा पसंद करते है।
पैर की सारी उंगलियां बराबर हो
अगर किसी के पैर की सारी उंगलियां बराबर हो और अंगूठा उनमें से लंबा हो तो ऐसे लोग आर्ट यानी कला को काफी पसंद करते है। ये लोग दूसरे लोगों को काफी आकर्षित करते है। ऐसे लोग शांत स्वभाव के होते है। ऐसे लोग रिसर्च और अनुसंधान जैसे विषयों में हमेशा आगे रहते हैं। अगर पैर का अंगूठा अगर ऊपर से गोल हो तो ऐसे लोगों आर्थिक रूप से मजबूत होते है और इनको 30 से 40 साल की उम्र में ही सफलता मिल जाती है।
एड़ियों का फटा होना
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की एड़िया हमेशा ही फटी रहती है। चाहे गर्मी हो या सर्दी उनकी एड़िया हमेशा एक जैसी ही रहती है। ऐसे लोग अपने जीवन में हमेशा परेशान रहते है। ऐसे लोगों की किस्मत जल्दी साथ नहीं देती और जीवन में दरिद्रता बनी रहती है। यह संकुचित विचारधारा के होते हैं और इसी वजह से यह जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते । ऐसे लोगों के जीवन में हमेशा कुछ ना कुछ उथल पुथल होती ही रहती है। यह आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करते रहते है।
साफ—सुथरा और कोमल पैरों का होना
जिन लोगों का पैर कोमल और साफ सुथरा होता है ऐसे लोगों का भविष्य काफी उज्ज्वल माना जाता है। इन्हे जीवन में यश,वैभव,धन और मान सम्मान बना रहता है। यह अपने जीवन में कम उम्र में ही सारी सफलता हासिल कर लेते है। इनका भाग्योदय 23 से 28 साल उम्र के बीच में होता है।
यह भी पढ़े : Christmas Special Story: इन देशों में अजीब—गरीब परंपरा के साथ मनाया जाता है क्रिसमस
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।