Saphala Ekadashi: एकादशी के दिन घर लाएं ये 4 चीजें, बदल जाएगी किस्मत
राजस्थान(डिजिटल डेस्क)। Saphala Ekadashi: हर साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी (Saphala Ekadashi) मनाई जाती है। इस साल यह एकादशी रविवार यानी 7 जनवरी को मनाई जाएगी। इस दिन लोगों द्वारा जगत के पालनहार भगवान विष्णु की विधिवत रूप से पूजा करने की पंरपरा है। साथ ही इस दिन व्रत भी किया जाता है। मान्यता है कि सफला एकादशी का व्रत और पूजा करने से व्यक्ति की किस्मत बदल जाती है और भाग्य चमक जाता है। साथ ही घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में एकादशी के लिए कुछ विशेष उपाय बताएं गए है।अगर आप भी अपने जीवन में तरक्की और भाग्य चमकाना चाहते है तो सफला एकादशी पर अपने घर में ये 4 चीजें जरूर लेकर आए। तो आइए जानते है क्या है वो 4 चीजें:—
कलश
अगर आपके घर में वास्तु दोष लगा हुआ है या फिर आप इस वजह से परेशान है तो सफला एकादशी (Saphala Ekadashi) के दिन चांदी से बना एक कलश अपने घर लेकर आए। धार्मिक मान्यता है कि घर में कलश रखने से वास्तु दोष दूर हो जाता है। वहीं कहा जाता है कि चिरकाल में समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश लेकर भगवान विष्णु प्रकट हुए थे और सफला एकादशी में भगवान विष्णु की विधिवत रूप से पूजा की जाती है। इसलिए इस दिन कलश लाना काफी शुभ माना जाता है और इससे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
कछुआ और मछली
अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करना चाहते है तो सफला एकादशी के दिन चांदी से निर्मित कछुआ या मछली घर ला सकते है। हिंदू पुराणों में भगवान विष्णु के मत्स्य (मछली) और कच्छप (कछुए) अवतार का वर्णन मिलता है। अत: एकादशी के दिन कुछआ और मछली दोनों में से कुछ भी घर लाना शुभ माना जाता है। इसे घर पर लाकर अपने घर की तिजोरी या फिर पैसे रखने वाले स्थान पर रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होने लगती है और आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होती हैं।
हंस
यदि आप अपने जीवन में धन संबंधी समस्याओं को दूर करना चाहते है तो सफला एकादशी (Saphala Ekadashi) के दिन चांदी से बना हंस घर लेकर आएं। चांदी का हंस घर के लिए काफी शुभ माना जाता है। एकादशी के दिन आप किसी भी समय हंस घर लेकर आ सकते है इसके लिए कोई निश्चित समय नहीं है। इस हंस को आप अपने घर के पूजा स्थान या फिर पैसे रखने के स्थान पर रख सकते है। मान्यता है कि ऐसा करने से धन संबंधी सारी परेशानियां दूर हो जाती है।
शंख
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु को दक्षिणावर्ती शंख अतिप्रिय है। सफला एकादशी (Saphala Ekadashi) के दिन पूजा के दौरान भगवान विष्णु का दक्षिणावर्ती शंख से अभिषेक करने से भगवान शीघ्र ही प्रसन्न होते है और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते है। इसलिए सफला एकादशी के दिन घर पर शंख अवश्य लाना चाहिए।
यह भी पढ़े : Shaniwar Ke Upay: 7 शनिवार तक करें यह उपाय, मिलेगी तरक्की
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।