फैंस को अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से हंसाने वाले उम्दा कलाकार सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगी। 100 से ज्यादा फिल्मों में बतौर एक्टर और करीब डेढ़ दर्जन फिल्मों को निर्देशित कर चुके सतीश कौशिक ने 66 की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। सतीश के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर है ।
यह पढ़ें: Satish Kaushik Passes Away: मशहूर अभिनेता-डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत से सदमे में फिल्म इंडस्ट्री
जब अपने 2 साल के बेटे शानू को खो दिया…
सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक की जिंदगी में एक पल ऐसा आया था जब उनकी हंसी न जाने कहाँ गायब हो गई थी। उन्होंने अपने बेटे को खो दिया था। दरअसल बॉलीवुड एक्टर और शानदार निर्देशक सतीश कौशिक के परिवार की बात करें तो वो अपने पीछे पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका को छोड़ गए .
सतीश कौशिक जी एक जिंदा दिल व्यक्ति थे और उनकी जिंदादिली के सभी कायल थे. लेकिन निजी जिंदगी में उन्हें कई दुखों का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि 1985 में उन्होंने शशि कौशिक के साथ शादी की थी. इसके करीब 9 साल बाद उन्होंने अपने घर में एक नन्हें मेहमान का स्वागत किया , उनका बेटा शानू कौशिक . लेकिन न जाने उनकी खुशियों को किसकी नज़र लगी। करीब दो साल की उम्र में उनके बेटे का निधन हो गया. अपने जिगर के टुकड़े को खोने के बाद वो काफी टूट गए थे. इसके बाद उनके घर में किलकारी नहीं गूंजी. लेकिन उन्होंने एक बार फिर हिम्मत दिखाई और अपनी जिंदगी में रंग भरने की कोशिश की। बेटे की मौत के करीब 16 साल बाद घर में फिर बच्चे की किलकारी गूंजी। इस बार बेटी वंशिका हुई . सरोगेसी के जरिए सतीश कौशिक और शशि कौशिक एक बार फिर पेरेंट्स बने।
कौन है वाइफ शशि कौशिक ?
शशि और सतीश की शादी 1985 में हुई । सतीश जी की तरह शशि भी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। सतीश कौशिक के अलावा उनकी वाइफ शशि कौशिक भी एक पॉप्युलक प्रड्यूसर रहीं हैं। शशि ने एक फिल्म ‘छोरियां छोरों से कम नहीं होती’ प्रड्यूस की। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘कागज’ की भी वो को-प्रड्यूसर रही हैं ।
Leave a Reply