‘वे अपना काम नहीं करते, दिल्ली अपराध का गढ़ बन रही है’, सौरभ भारद्वाज का LG पर हमला

देश की राजधानी में बढ़ते अपराध पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल बीके सक्सेना पर जमकर निशाना साधा है। आप नेता ने उपराज्यपाल बीके सक्सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा आम आदमी पार्टी की सरकार पर नजर रखते हैं, जबकि उनका काम कुछ और है।

‘एजली अपना कामन हीं करते’

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि एलजी साहब तो दिल्ली सरकार पर अपनी पहली नजर बनाए रखते हैं। दिल्ली सरकार के हर कामों में उनकी दखलअंदाजी होती हैं। लेकिन उपराज्यपाल साहब जी की जो ड्यूटी है, उस पर वह कोई ध्यान नहीं देते हैं। यही वजह है कि देश की राजधानी में इस वक्त दहशतगर्दी और गुंडागर्दी अपने पूरे चरम पर है।

‘ऐसा खौफ दिल्ली में पहले कभी नहीं देखा’

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि ऐसा खौफ इससे पहले दिल्ली में कभी भी नहीं देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, यहां पर राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और यहां तक की पूरी सरकार दिल्ली में रहती है। लेकिन तब भी दिल्ली में इस तरह का माहौल है तो इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ दिल्ली के उपराज्यपाल हैं।

गैंगस्टर को किसी बात का नहीं है खौफ

भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था इस कदर चरमरा गई है कि व्यापारियों को ना चाहते हुए भी गैंगस्टर को रंगदारी की रकम देनी पड़ रही है। और जो लोग रंगदारी नहीं दे रहे हैं, उनके प्रतिष्ठानों के बाहर फायरिंग करवाई जा रही है। आप नेता ने कहा कि दिल्ली में गैंगस्टर को इस वक्त किसी बात का कोई खौफ नहीं है।

तीन दिन में सामने आई तीन आपराधिक घटनाएं

देश की राजधानी दिल्ली अपराधियों का गढ़ बनती जा रही है। यहां बीते तीन दिन से पुलिस की नामक के नीचे से तीन अलग-अलग इलाकों में रंगादी और फायरिंग जैसी घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना दिल्ली के महिपालपुर इलाके की है। यहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार ने महिपालपुर इलाके के एक होटल के बाहर रंगदारी नहीं देने की वजह से फायरिंग करवाई।

दूसरी वारदात दिल्ली के नारायणा इलाके से सामने आई। यहां एक कार शोरूम में फायरिंग हुई, इस घटना में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ नाम सामने आया है। बता दें कि हिमांशु ने रंगदारी नहीं देने के बाद कार शोरूम में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।

तीसरी घटना दिल्ली के नागलोई इलाके की है। जहां पर दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर रहे जितेंद्र गोगी गैंग के बदमाश दीपक बॉक्सर ने भी रोशन हलवाई की मिठाई की दुकान पर रंगदारी नहीं देने की वजह से फायरिंग कर दी। वहीं जब पुलिस के एक जवान ने गैंगस्टर को पकड़ने की कोशिश कि तो उसने अपनी गाड़ी से उन्हें कुचल कर मार दिया और फिर फरार हो गए।

बदमाशों ने पुलिस के जवान को कुचला

बदमाशों ने जिस पुलिस के जवान को गाड़ी से कुचल था वह पास में ही नागलोई थाने का सब कांस्टेबल था। हालांकि इस मामले में भी अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इन घटनाओं के सामने आने के बाद दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा चुकी है । इन घटनाओं से समझा जा सकता है कि कैसे दिल्ली में गैंगस्टरों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर पक्ष और विपक्ष के राजनेता भी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने से नहीं चुक रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता अब गैंगस्टर का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहे हैं। ऐसे में अब यह देखना अहम होगा कि क्या इसका असर दिल्ली में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में होगा या फिर यह एक चुनावी स्टंट साबित होगा।