Fact Check: आप भी State Bank of India (SBI) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है, आजकल लोगों के पास स्टेट बैंक के नाम से एक मैसेज आ रहा है जिसमें वह कस्टमर्स को बैंक में पैन कार्ड अपडेट करने का मैसेज आ रहा है. अगर ऐसा है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आपकी समस्या का सॉलूशन इस खबर से हो जाएगा.
SBI: क्या आप भी State Bank of India (SBI) के ग्राहक हैं ? तो ये खबर आपके काम की हो सकती है दरहसल State Bank of India (SBI) को लेकर सोशल मीडिया एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमे लिखा है की अगर अपने अपने बैंक अकाउंट को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया तो आपके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जायेगा अगर आपके पास भी कोई मैसेज आया है तो तो घबराने की जरूरत नहीं है.उसपर विश्वास करने से पहले इस मैसेज की सच्चाई जान लें
मेसेज की सच्चाई?
इस मामले पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके बताया है कि पिछले कुछ दिनों से हैकर करने वाले स्टेट बैंक के नाम पर लोगों को मैसेज भेज रहे हैं कि अगर आप अपने अकाउंट में पैन नंबर को अपडेट नहीं कराएंगे तो आपके खाते को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसके साथ ही आपको कॉल या किसी लिंक के जरिए पैन की जानकारी अपडेट करने की सलाह दी जा रही है. अगर आपको इस तरह का कोई मैसेज मिलता है तो उस पर भूलकर भी विश्वास न करें. यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है.
ऐसे रखें खुद को फ्रॉड से सेफ
स्टेट बैंक अपने कस्टमर्स को हमेशा आगाह करता है कि बैंक किसी को कॉल या मैसेज करके उनकी अकाउंट संबंधित जानकारी को अपडेट करने की सलाह नहीं देता है. बैंक किसी तरह का लिंक भेजकर उस पर पैन डिटेल्स अपडेट करने के लिए नहीं कहता है. इसके साथ ही बैंक ने यह भी बताया है कि अगर कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार हो जाता ऐसी स्थिति में वही शिकायत साइबर अपराध सेल में 1930 नंबर पर या ईमेल के जरिए report.phishing@sbi.co.inअपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।