ख़ुफ़िया एजेंट Aliia Roza के हनीट्रेप के राज

Secret Agent Aliia Roza : रूस के खुफिया विभाग में काम कर चुकीं पूर्व महिला एजेंट (Secret Agent) ने दावा किया है कि वो ‘हनी ट्रैप’ के जरिए किसी भी मर्द को अपने प्यार में पागल कर सकती हैं. एलीया सोशल मीडिया पर भी बहुत पॉपुलर हैं. उनके इंस्टाग्राम (Instagram) पर करीब 12 लाख फॉलोअर्स हैं. एलीया ने बताया कि वह दूसरी महिलाओं को भी केजीबी टेक्निक के जरिए  पुरुषों को वश में करना सिखाती हैं. 

कैसे बिछाया जाता है ‘हनी ट्रैप’ का जाल?
हनी ट्रैप के बारे में तो आपने सुना और पढ़ा भी होगा. एक महिला अपने हुस्न के जाल में किसी भी जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को अपने प्यार में फंसाकर उससे सारे राज उगलवा लेती है. हनी ट्रैप का इस्तेमाल कई देश अपने दुश्मन देशों की खुफिया जानकारी पता करने में करते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक हनी ट्रैप की उस्ताद खुफिया एजेंट से मिलवाने जा रहे हैं.


लड़कियों को देती हैं हनी ट्रैप की ट्रेनिंग
डेली स्टार से बातचीत में रूसी खुफिया एजेंसी केजीबी की पूर्व एजेंट (Secret Agent) का नाम एलीया रोजा (Aliia Roza) है, उनका कहना है कि वो अन्य महिलाओं को भी हनी ट्रैप की ट्रेनिंग दे रही हैं. एलीया रोजा ने ऐसे कई हैरान करने वाले खुलासे और दावे किए. उन्होंने कहा कि उनकी ट्रेनिंग ले चुके कुछ एजेंट अलगअलग देशों में एक्टिव हैं.
ब्रिटेन में काम कर रहे कई एजेंट
डेली स्टार से बातचीत में केजीबी एजेंट ने कई खुलासे किए हैं, उन्होंने दावा किया कि उनके द्वारा ट्रेंड की गई हनी ट्रैप एजेंट दर्जनों की संख्या में ब्रिटेन में काम कर रही हैं. इतना ही नहीं महिला का दावा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी उन्होंने कुछ कला सिखाई है.

एजेंट्स आपस में कर लेते हैं शादी
वो अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों में एक नॉर्मल नागरिक की तरह जिंदगी बिता रहे हैं. कई बार ऐसा होता है कि महिलापुरुष एजेंट शादी कर लेते है, बच्चे करते हैं और आम फैमिली की तरह जिंदगी बिता रहे हैं. लेकिन आपकी इस बात की भनक तक नहीं होगी.
दोहरी जिंदगी जी रहे हैं एजेंट
एलीया कहती हैं, वो सभी लोग दोहरी जिंदगी जी रहे हैं. उनका काम सिर्फ खुफिया बातें सुनना और जो हो रहा है उस पर गौर करना है. सब एजेंट्स जेम्स बॉन्ड नहीं होते, यह बहुत शांति का काम है, इसमें कोई ड्रामा नहीं है.
लोगों पर नजर रखना चाहती है रूसी सरकार

एलीया रोजा (Aliia Roza) ने ये भी खुलासा किया कि रूसी सरकार (Russia)  को लगता है कि, यूरोपीय, अमेरिकी (USA) और ब्रिटेन (Britain)  के नागरिकों की सोच के बारे में भी खबर रखना जरूरी है. इतना ही नहीं राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) भी केजीबी की तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को इंफ्लूएंस करते हैं.

यह भी पढ़े- मेकअप के साथ जिम जाती है ये हसीना,फोटो भी देखिए
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।