_Parliament Attack 2001

Security Breach On Parliament Attack Anniversary: लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, सदन की कार्यवाही के दौरान घुसे दो लोग

नई दिल्ली संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। जिसमें लोकसभा में चल रही सदन की कार्यवाही में दो लोगों के घुसपैठ करने की बात सामने आ रही है. जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. शख्स सांसद का मेहमान बनकर आया था.

इस जानकारी के मुताबिक, जब लोकसभा की कार्यवाही चल रही थी तभी दर्शक दीर्घा से एक शख्स कूद गया. इसी बीच दर्शक दीर्घा से एक शख्स कुएं में कूद पड़ता है. इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें युवक को सांसदों की टेबल पर कूदते हुए देखा गया है. उसे सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया. लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

यह भी पढ़ें – सरपंच से लेकर CM की कुर्सी, जानिए कैसा रहा राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा का राजनीतिक सफर

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें