Shahdol Crime News

Shahdol Crime News: प्यार के जाल में फंसाकर, शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, आरोपी सीएमओ को पुलिस ने धर दबोचा!

Shahdol Crime News: शहडोल। आजकल प्यार के नाम पर लोगों के दिमाग में क्या-क्या चल रहा होता है, हम कह नहीं सकते हैं। ऐसे कई मामले समय-समय पर हमारे सामने आते हैं, जिन्हें सुनकर आप दंग रह जाएंगे। ऐसा ही कुछ मामला जिले की धनपुरी नगर पालिका का है, जहां के सीएमओ प्रभात बरकड़े को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएमओ ने पहले तो नीट की तैयारी कर रही छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उससे शादी का वादा करके दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, धनपुरी नपा के सीएमओ की नीट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा से इंदौर में मुलाकात हुई थी। आरोपी का छात्रा से कुछ दूर का रिश्ता होना भी पता चला है। बता दें कि सीएमओ ने पीड़िता को बहला-फुसला कर उसे अपने जाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर इंदौर, जबलपुर सहित कई जगहों पर पीड़िता को ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

क्रिकेट खेलते पकड़ा गया आरोपी

पीड़िता ने अपने साथ हुए गलत व्यवहार की 23 मार्च को इंदौर के एमआईजी थाने में FIR दर्ज कराई। मामले पर संज्ञान लेते हुए इंदौर पुलिस ने रविवार को शहडोल के बुढ़ार में जाकर दबिश दी और आरोपी सीएमओ को धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान सीएमओ क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे थे। शुक्रवार को जोन-2 के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने एसआई सचिन आर्य की टीम भेजी और बरकड़े को पकड़ लिया। पुलिस को आरोपी की 15 दिन से तलाश थी। आरोपी बरकड़े बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिस वजह से पुलिस को भी काफी परेशानी हुई। इसके बाद पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद ली और आरोपी के मोबाइल लोकेशन के जरिए गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- घोषणापत्र के बारे में झूठी अफवाहें फैला रहे

नीट की तैयारी कर रही पीड़िता

पीड़ित छात्रा ने थाने में जानकारी देते हुए बताया कि वह इंदौर के भंवरकुंआ इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। आरोपी बरकड़े ने उससे पहले दोस्ती की और शादी का झांसा देकर कई बार दुराचार किया। वह आरोपी से कई बार मिल चुकी है। फिलहाल आरोपी इंदौर पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, फिलहाल आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: Loksabha Election 2024 Barmer Jaisalmer Seat : निर्दलीय विधायक बनने के बाद लोकसभा के मैदान में 26 साल के रविंद्र भाटी…गुजरात में प्रवासियों से मांगे वोट