Shahid Kapoor Birthday

Shahid Kapoor Birthday: बैकग्राउंड डांसर से किया करियर की शुरूआत, आज फैंस के दिलों पर करते है राज, जानें एक्टर के जिंदगी की अनसुनी कहानी

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Shahid Kapoor Birthday:  बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Birthday) फिल्म इंडस्ट्री मोस्ट हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डांसिंग मूव्स की वजह से उन्होंने बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि फैंस के दिलों में एक अलग ही पहचान बना ली है। आज शाहिद बॉलीवुड में ए-लिस्ट एक्टर शामिल है।

लेकिन एक स्टार किड होने के बावजूद शाहिद को इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष और उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ा। कल यानी 25 फरवरी को शाहिद अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे है। ऐसे में हम आपको एक्टर की जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताने जा रहे है। तो आइए जाते है शाहिद के जिंदगी की अनसुनी कहानी :-

बचपन में ही हो गया था माता-पिता का तलाक

Shahid Kapoor Birthday

शाहिद कपूर बॉलीवुड अभिनेता पंकज कपूर और अभिनेत्री नीलम आजमी के बेटे है। उनका जन्म 25 फरवरी 1981 में दिल्ली में हुआ था। लेकिन शाहिद जब सिर्फ 3 साल के थे तब पंकज कपूर और नीलम आजमी ने अलग होने का फैसला किया और दोनों ने तलाक ले लिया। माता पिता के तलाक के बाद शाहिद अपनी मां के पास दिल्ली में ही रहते थे और पंकज कपूर मुंबई आ गए।

बैकग्राउंड डांसर के तौर पर करियरत की शुरूआत

 

Shahid Kapoor Birthday

शाहिद को बचपन से ही डांस का काफी शौक था। वह अपने स्कूल के हर फंक्शन में हिस्सा लिया करते थे। उन्होंने अपनी पूरी पड़ाई दिल्ली से ही की। वहीं फिल्मों से पहले शाहिद कपूर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी। उन्होंने सुपरहिट फिल्म ताल और दिल तो पागल है में बैकग्राउंड डांसर काम किया था। इसके अलावा उन्होंने कई विज्ञापन और म्यूजिक एलबम में भी काम किया हैं।

इश्क विश्क से बॉलीवुड में मिला ब्रेक

 

Shahid Kapoor Birthday

 

शाहिद कपूर को काफी संघर्ष के बाद 2003 में फिल्म इश्क विश्क में मिला और यही उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म भी थी। इस फिल्म को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया गया। अपने एक इंटरव्यू में शाहिद ने बताया था कि कई बार खाने के लिए और ऑडिशन देने जाने के लिए किराया नहीं होता था। 100 फिल्मों में रिजेक्ट होने के बाद उन्हें इश्क-विश्क फिल्म मिली थी।

इसके बाद शाहिद को कई फिल्मों में देखा गया जिसमें फिदा, दिवाने हुए पागल, दिल मांगे मोर, वाह ! लाइफ हो तो ऐसे, चुपचुप के और शिखर जैसी फिल्में शामिल है। लेकिन यह सभी फिल्में बड़े पर्दे पर असफल रही। इसके बाद 2006 में आई फिल्म विवाह ने उनके करियर का रूख ही बदल दिया। इसके बाद जब वी मेट, कमीने,हैदर,उड़ता पंजाब,पद्मावत और कबीर सिंह जैसी कई सुपरहिट फिल्में शाहिद ने बॉलीवुड को दी।

इन एक्टर्स के साथ जुड़ा शाहिद का नाम

 

Shahid Kapoor Birthday

माना जाता है कि उनका पहला प्यार एक्ट्रेस-मॉडल ऋषिता भट्ट थी। दोनों ने एक म्यूजिक एलबम में साथ काम किया था। इसके बाद शाहिद का नाम करीना कपूर के साथ जोड़ा गया। फिल्म “फ़िदा” की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। दोनों ने लोगों के सामने खुलकर अपने रिश्ते को अपनाया था।

लेकिन 5 साल डेट करने के बाद फिल्म जब वी मेट के दौरान दोनों अलग हो गए। इसके बाद शाहिद कपूर का नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। जिसमें अमृता राव, विद्या बालन, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा जैसी एक्टर्स शामिल है। लेकिन शाहिद ने 2015 में मीरा राजपूत से शादी कर ली। मीरा और शाहिद के के दो बच्चे मीशा और जैन है।

यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शंस में मचेगा धमाल, बॉलीवुड से लेकर कई बड़ी हस्तियां होगी शामिल, जानें सारी डिटेल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े।