Shahrukh Khan Birthday Party: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए ये हफ्ता स्पेशल होने वाला है। ये वीक सेलिब्रेशन से भरा हुआ होने वाला है, इस साल शाहरुख़ खान के पास जश्न मनाने की डबल वजह है। दिवाली का त्योहार मनाने के साथ-साथ एक्टर अपना 59वां बर्थडे भी इस वीक सेलिब्रेट करेंगे। फैंस भी एक्टर का बर्थडे बनता हुआ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड है।
दुल्हन की तरह सजा मन्नत
शेयर किए गए एक लेटेस्ट वीडियो में शाहरुख के आलीशान घर मन्नत की तस्वीरें सामने आई हैं। मन्नत को लाइट्स के साथ डेकोरेट किया गया है, जिसे देख फैंस बहुत एक्साइटेड है। बता दें कि अपने फेवरेट स्टार का बर्थडे मनाने के हर साल दुनियाभर से फैंस शाहरुख खान के बंगले के बाहर इकट्ठा होते हैं, सभी मिलकर बहुत जश्न मनाते हैं। जिसपर किंग खान भी अपनी बालकनी में आकर फैंस सभी से बात करते हैं।
#WATCH | Mumbai: Actor Shah Rukh Khan’s residence ‘Mannat’ illuminated ahead of Diwali. pic.twitter.com/zQiKm9gXYw
— ANI (@ANI) October 30, 2024
गौरी खान ग्रैंड पार्टी करेंगी होस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल गौरी खान अपने पति के लिए ग्रैंड पार्टी होस्ट करने वाली हैं। रिपोर्ट के मुताबित पार्टी में 250 गेस्ट की लिस्ट तैयार हो चुकी हैं, किंग खान के बर्थडे के लिए जिन सितारों को न्योता भेजा गया है। करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, फराह खान, जोया अख्तर, एटली, अनन्या पांडे, करण जौहर, शनाया कपूर, नीलम कोठारी, शालिनी पस्सी सभी स्टार्स शामिल होंगे।
बर्थडे पर मिलेगा फैंस को सरप्राइज
शाहरुख खान अपने बर्थडे के मौके पर फैंस को सरप्राइज भी देने वाले हैं। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर सकते हैं। परन्तु अभी एक्टर ने इस बारें में कोई भी कन्फर्मेशन नहीं दी हैं, इस फिल्म में एक्टर अपनी बेटी सुहाना खान संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस फिल्म की अनाउंसमेंट का सभी इंतज़ार कर रहे हैं।