Shahrukh Khan Cameo in Salman Khan Film Tiger 3

Tiger 3 : एक बार फिर शाहरुख और सलमान की जोड़ी मचाएगी धमाल, साथ लाने के लिए खर्च कर दिए गए इतने करोड़ रुपये…

Tiger 3 को लेकर दर्शकों को पिछले काफी समय से बेसब्री से इंतजार था। सलमान खान (Salman Khan) की पहली झलक आते ही हर कोई दीवाना बन बैठा है। वहीं जब से फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का कैमियो कन्फर्म हुआ है तब से तो फैंस की बेकरारी और भी बढ़ गई है।

अब शाहरुख के टाइगर 3 में कैमियो को लेकर बड़ी अपडेट आई है। खबर है कि फिल्म में शाहरुख का करीब 25 मिनट का कैमियो होने वाला है और ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

दिखेगा जय-वीरू वाला अंदाज

टाइगर 3 (Tiger 3) में जब शाहरुख खान की एंट्री होगी तो इस सीन को शोले के जय-वीरू की तर्ज पर दिखाया जाएगा जिसकी शूटिंग कुछ महीने पहले मड आइलैंड में हो भी चुकी है। रिपोर्ट्स की माने तो एक बड़ी लागत खर्च करके इस कैमियो सीक्वेंस को फिल्माया गया है। जिसके लिए मड आइलैंड में पाकिस्तानी जेल का सेट बनाया गया। जहां टाइगर को छुड़ाने पठान जाएगा और जब दोनो जेल से भागेंगे स्कूटर पठान चलाएगा और शोले की तरह साइड कार में बैठेगा टाइगर यानि सलमान खान। खबर है कि इस स्पेशल सीन के लिए मेकर्स 30 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं।

300 करोड़ है टाइगर 3 का बजट

वहीं टाइगर 3 (Tiger 3) के टोटल बजट की बात करें तो ये लगभग 300 करोड़ का बताया जा रहा है। फिल्म के स्टंट, कास्ट की फीस और ग्राफिक्स पर बड़ी रकम खर्च की गई है ताकि फिल्म में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए।

टाइगर 3 की रिलीज की बात करें तो 10 नवंबर को ये रिलीज होने जा रही है। यानि ईद नहीं बल्कि इस बार दिवाली पर सलमान खान बड़ा धमाका करने को तैयार हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और अब इंतजार है इसके ट्रेलर का जो पहले से ही हिट मान लिया गया है।

यह भी पढ़ें – Tiger 3 vs Ganapath Part 1: Salman Khan के सामने Tiger Shroff ने टेके घुटने, सिर्फ 1 फ़िल्म का teaser होने वाला हैं रिलीज़…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।