Shahrukh Khan : शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म की टिकटे एडवांस में पहले से बुक हो गई है। ऐसे में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। शाहरुख (Shahrukh Khan) पूरे देश में घूम-घूम कर फिल्म को प्रमोट कर रहे है। इसके साथ ही शाहरुख खान इस फिल्म के लिए भगवान का भी आर्शिवाद भी ले रहे है। हाल ही में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी बेटी सुहाना खान और इस फिल्म की को एक्ट्रेस नयनतारा के साथ तिरुपति बालाजी के मंदिर में सर झुकाने पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
#WATCH | Andhra Pradesh: Actor Shah Rukh Khan, his daughter Suhana Khan and actress Nayanthara offered prayers at Sri Venkateshwara Swamy in Tirupati pic.twitter.com/KuN34HPfiv
— ANI (@ANI) September 5, 2023
फैंस बोले असली किंग है शाहरुख
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद से ही उनके फैंस उनकी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। हालांकि कुछ लोग शाहरुख खान को ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे है, उनका कहना है कि ये सब सिर्फ फिल्म के लिए कर रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) माता वैष्णों देवी भी दर्शन करने पहुंचे थे। उनकी वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब जोरों से वायरल हुई थी।
View this post on Instagram
विजय सेतुपति भी आएंगे नजर
फिल्म जवान हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हो रही है। एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ से नयनतारा हिंदी सिनेमा में कदम रख रही हैं। फिल्म में शाहरुख-नयनतारा के अलावा दीपिका पादुकोण, विजय का कैमियो है। ‘जवान’ में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ दो-दो हाथ करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि फिल्म की एडवांस टिकट की बुकिंग भी एक रिकार्ड कायम कर चुकी है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक बार फिर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की वजह से बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कमाई करने के लिए तैयार है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।