Shakib Al Hasan Retirement

शाकिब अल हसन ने टेस्ट से किया संन्यास का एलान, अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे अंतिम मुकाबला

Shakib Al Hasan Retirement: बांग्लादेश की टीम के लिए कानपुर टेस्ट मैच से पहले बुरी खबर है। पिछले 17 साल बांग्लादेश के लिए प्रमुख खिलाड़ी की भूमिका निभाने वाले शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan Retirement) ने टेस्ट से संन्यास का एलान कर दिया। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शाकिब अल हसन ने अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी। शाकिब ने कहा कि ”अफ्रीका के खिलाफ होने वाला इस साल के अंत में मीरपुर टेस्ट मेरे करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा।”

अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे अंतिम मुकाबला:

बता दें इस साल के अंत में अफ्रीका की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। इसमें पहला टेस्ट मैच मीरपुर में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच शाकिब अल हसन का अंतिम टेस्ट मैच होगा। शाकिब की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में होती हैं। इतने साल खेलने के बाद अब शाकिब अल हसन फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अब शायद क्रिकेट से अलग होने का मन बना लिया है।

कैसा रहा शाकिब का टेस्ट करियर..?

शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए काफी समय तक क्रिकेट खेला हैं। उन्होंने इस दौरान बल्ले और गेंद से कई बार बांग्लादेश की टीम को जीत दिलाई। लेकिन अब इतने समय खेलने के बाद शाकिब ने संन्यास का एलान कर दिया। साल 2007 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद से अब तक शाकिब ने 70 टेस्ट मैच में 4,600 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाज़ी औसत 38.33 का रहा हैं। टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 70 मैच में 31.85 की औसत 242 विकेट भी लिए हैं।

दूसरे टेस्ट से पहले बांग्‍लादेश को लगा तगड़ा झटका!

बता दें इसके साथ ही इस समय शाकिब अल हसन चोट से भी जूझ रहे हैं। उन्हें चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते समय चोट लगी थी। जसप्रीत बुमराह की एक गेंद बाउंस होने के साथ उनकी उंगली के जाकर लगी। जिसके बाद उनकी उंगली से खून आने लग गया था। अब खबर मिल रही है कि अभी शाकिब की उंगली की चोट ठीक नहीं हुई है। वह फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक