Shakib Al Hasan News

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर हत्या का केस दर्ज, पूर्व प्रधानमंत्री का नाम भी शामिल

Shakib Al Hasan News: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपने खेल के अलावा क्रिकेट के मैदान से बाहर भी सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। इस खबर के बाद उनके फैंस हैरान रह गए। बता दें रफीकुल इस्लाम ने 7 अगस्त को हुई उनके बेटे की हत्या के आरोप में यह केस दर्ज कराया है। जिसमें शाकिब अल हसन और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित 154 अन्य शामिल किया है।

बांग्लादेश हिंसा में गई थी रुबेल की जान:

बता दें पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में स्थिति बेकाबू थी। शेख हसीना सरकार का तख्तापलट होने के साथ ही देश में हिंसा फ़ैल गई थी। इसी दरमियान विरोध प्रदर्शनों के बीच 7 अगस्त को रफीकुल इस्लाम के बेटे रुबेल की गोली लगने से मौत हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अडाबोर में रिंग रोड पर हुई एक रैली का हिस्सा थे और यहीं उन्हें सीने और पेट में गोली लगी थी। इसको लेकर उनके पिता ने कई लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

पूर्व प्रधानमंत्री का नाम भी शामिल:

इस मर्डर केस में शाकिब अल हसन के अलावा कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल है। इसमें प्रमुख रूप से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का नाम भी दर्ज करवाया गया है। ढाका के अडाबोर पुलिस थाने में इसको लेकर मामला दर्ज करवाते हुए शाकिब अल हसन को 28वां आरोपी बनाया गया था, जबकि अभिनेता फिरदौस अहमद 55वें आरोपी थे। ये दोनों अवामी लीग के सांसद रह चुके हैं। इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ 154 अन्य लोगों का भी नाम है।

बांग्लादेश क्रिकेट को लगा झटका:

इस बार महिला टी-20 विश्व कप का नौवां संस्करण बांग्लादेश में आयोजित होने जा रहा था। लेकिन बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद सुरक्षों कारणों के चलते टी-20 विश्वकप को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग उठ रही थी। अब आईसीसी ने इसकी मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात को सौंपी है।

ये भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ अफ्रीका की दमदार वापसी, तीसरे दिन 212 रनों की बढ़त