Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट में अपनी ख़ास पहचान रखने वाले शाकिब अल हसन एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। क्रिकेट के साथ राजनीति की पिच पर कदम रखने वाले बांग्लादेशी क्रिकेटर (Shakib Al Hasan) का विवादों से पुराना नाता रहा हैं। अब एक बार फिर चुनाव में जीत मिलने के बाद शाकिब अल हसन खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। चलिए जानते हैं कि शाकिब ने अब ऐसा क्या किया जिसके बाद से वो अपने ही ही फैंस के निशाने पर आ गए हैं।
फैन को जड़ा करारा थप्पड़:
बता दें बांग्लादेश में हाल ही में आम चुनाव संपन्न हुए हैं। इसमें प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी ने बंपर जीत दर्ज की। अवामी लीग पार्टी ने इस बार मगुरा-1 निर्वाचन क्षेत्र से क्रिकेटर शाकिब अल हसन को टिकट दिया था। शाकिब ने इस सीट से करीब डेढ़ लाख वोटों से जीत भी अर्जित की। लेकिन जीतने के साथ ही शाकिब हसन गुंडागर्दी पर उतर आए और अपने ही फैन को करारा थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि उनका फैन सेल्फी लेने कि कोशिश कर रहा था। यह बात शाकिब को नागवार लगी और उन्होंने तैश में आकर थप्पड़ जड़ दिया।
https://twitter.com/ourucc/status/1743933207622684884
सोशल मीडिया पर भड़के शाकिब के फैन:
बता दें शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोविंग भी हैं। लेकिन इस बार वो अपने ही फैन के निशाने पर आ गए। उनका ये थप्पड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। ट्विटर पर लोगों की काफी कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। गौरतलब हैं कि इससे पहले शाकिब अंपायर से भिड़ चुके हैं। अभी इस मामले में शाकिब की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिली हैं।
क्रिकेट करियर अंतिम पड़ाव पर:
बता दें शाकिब अल हसन ने साल 2006 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। करीब 15 साल से ज्यादा क्रिकेट खेलने वाले शाकिब ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट को काफी संवारा हैं। लेकिन समय-समय पर उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा हैं। जिसके चलते उनके फैन फॉलोविंग भी अब धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं।
यह भी पढ़ें – ICC New Rules: आईसीसी ने एक बार फिर किया क्रिकेट के नियमों में बदलाव, जानिए नए नियम
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।