Shakti remarks

Shakti remarks: तमिलनाडु में विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी, कहा- हिंदू धर्म का अपमान जानबूझकर करते हैं ये लोग

Shakti remarks: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से सभी राजनैतिक दल ज़ोर शोर से अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। जिसके चलते पीएम मोदी चुनाव से पहले पांच दिन के लिए दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के सलेम में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि वे देश की नारीशक्ति (Shakti remarks) की हर परेशानी के आगे ढाल बनकर खड़े है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा की महिलाओं को धुआं मुक्त जीवन देने के लिए हमने उज्ज्वला LPG गैस कनेक्शन दिए, लोगो के बेहतर स्वास्थ्य के लिए फ्री मेडिकल आयुष्मान भारत योजना शुरुआत की। सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने थोड़े भावुक हो गए और अपने दिवंगत पूर्व साथियों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि केएन लक्ष्मण ने पार्टी के लिए बहुत काम किया। उनका योगदान कभी नहीं भुला जा सकता।

यह भी पढे़: लोकसभा चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, शरद पवार गुट को मिली ये परमिशन

पीएम मोदी हो गए भावुक:

इसके अलावा पीएम मोदी ने पार्टी के ऑडिटर रहे रमेश के योगदान को याद करते हुए कहा की मैं रमेश को नहीं भूल सकता। रमेश ने पार्टी के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की और वह एक अच्छे वक्ता थे। पार्टी में उनका योगदान अतुलनीय रहा है, लेकिन आज वे हमारे साथ नहीं हैं। उनकी हत्या कर दी गई। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।

हिंदू धर्म में शक्ति किसे कहते हैं सब जानते है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने इस सभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में शक्ति किसे कहते हैं ये बात तमिलनाडु की जनता अच्छी तरह जानती है। लेकिन INDI एलायंस के प्लान का मुंबई में हुई पहली रैली में सामने आ गए हैं। ये कह रहे हैं कि हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था होती है, उन्हें इस शक्ति का विनाश करना है।

यह भी पढे़: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, बोले एनडीए में हमारे साथ हुई नाइंसाफी