Shambhu Teaser

Shambhu Teaser: ‘शंभू’ सॉन्ग का टीजर रिलीज, एक बार फिर महादेव के रूप में नजर आए अक्षय कुमार

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Shambhu Teaser: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Shambhu Teaser) लोगों के बीच अपने आने वाली फिल्मों और प्रोजेक्टस को लेकर चर्चा में बने रहते है। फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आते रहते है। फिलहाल, फिलहाल 2 और क्या लोगे तुम के बाद एक बार फिर अक्षय अपना नया म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे है। हाल ही में अक्षय ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए सोशल मीडिया पर अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘शंभू’ का टीजर जारी किया है। जिसमें वह एक बार फिर महादेव के रूप में नजर आ रहे है। बता दें कि अक्षय कुमार ने 2023 में रिलीज हुई फिल्म ओह माय गॉड में भी महादेव का किरदार निभाया था।

इस दिन रिलीज होगा ‘शंभू’

 

अक्षय कुमार ने आज 3 फरवरी को सोशल मीडिया पर अपकमिंग सॉन्ग ‘शंभू’ का टीजर शेयर किया है। इस टीजर में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में तांडव करते हुए नजर आ रहे है। उनके इस अवतार ने एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया है। टीजर के साथ ही अक्षय ने गाने की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है। अक्षय कुमार ‘शंभू’ सॉन्ग 5 फरवरी 2024, सोमवार को रिलीज किया जाएगा।

‘शंभू’ ने खुद की आवाज में गाया है गाना

 

Shambhu Teaser

अपकमिंग सॉन्ग ‘शंभू’ में महादेव के किरदार के साथ ही अक्षय कुमार ने खुद ‘शंभू’ को अपनी आवाज दी है। इस गाने में सुधीर यदुवंशी और विक्रम मोंट्रोस अक्षय कुमार के को सिंगर है। वहीं इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस गाने के​ लिरिक्स अभिनव शेखर द्वारा लिखा गया है जबकि इसके कंपोजर विक्रम मोंट्रोस ​है।

अक्षय कुमार वर्कफ्रंट

 

Shambhu Teaser

वहीं अगर अभिनेता अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह इन दिनों काफी सारे फिल्मी प्रोजेक्टस में बिजी है। अक्षय जल्द ही बड़े मियां छोटे मियां, सिंघम 3, स्काई फोर्स, स्टार्टअप और वेलकम टू द जंगल जैसी फिल्मों में नजर आने वाले है। वहीं फैंस उनकी आने वाली फिल्मों को बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे है।

यह भी पढ़े: Poonam Pandey Alive: जिंदा है पूनम पांडे, वीडियो शेयर कर बताई क्यों रची मौत की झूठी कहानी

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।