Salman Khan: मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी हुई है। आज सुबह करीब 5 बजे बांद्रा स्थित घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने 3 राउंड फायरिंग कर दी। जिसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों हमलावर एक ही बाइक पर सवार थे। पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सलमान को मारने की धमकी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। उसने हाल ही में एक्टर सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर हमला करवाया था। इस हमले के बाद कहा गया कि सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंध हैं। इस वजह से यह हमला किया गया है। बता दें साल 2023 में सलमान के ऑफिस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। इस ईमेल के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़े: ईरान का इस्राइल पर हमला, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बुलाई वॉर कैबिनेट की बैठक
लॉरेंस का सलमान कर बयान
इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी। अभी फिलहाल सलमान को वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा दी गई है। एक जेल से दिए टेलिवजन इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम कहा था कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है। मुम्बई में बांद्रा स्थित सलमान के घर के बाह फायरिंग के बाद क्राइम ब्रांच के साथ बांद्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है।
यह भी पढ़े: चुनावी सभा के बीच रात को मिठाई की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, गुलाब जामुन खरीदते वीडियो वायरल
सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई
वहीं गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच कर रही है। मुम्बई पुलिस के डीसीपी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सलमान खान के बंगले के बाहर गोली किसने चलाई अभी जांच का विषय है, लेकिन सलमान खान पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे पहले भी कई बार कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है।