Shrikaranpur seat election विधानसभा की आखिरी सीट भी भाजपा के हिस्से में!
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Shrikaranpur seat election: राजस्थान विधानसभा चुनाव पूर्ण हुए और भारतीय जनता पार्टी ने सरकार भी बना ली। परन्तु पिछले 3 से भी ज्यादा विधानसभा चुनाव से राजथान में किसी न किसी वजह से चुनाव 200 में से 199 सीट पर ही चुनाव होता है। इस बार श्री गंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट (Shrikaranpur seat election) के एक प्रत्याशी के निधन पर चुनाव स्थगित किया गया था।
जीत का आंकड़ा बढाने को चला भाजपा ने दाव?
राजस्थान में विधानसभा चुनाव में बहुमत की जीत हासिल करने के बाद भी भाजपा की पूरी कोशिश थी कि श्रीकरणपुर सीट (Shrikaranpur seat election) पर भी भाजपा अपना परचम लहरा सके। इसको लेकर भाजपा ने श्रीकरणपुर सीट (Shrikaranpur seat election) से भाजपा के प्रत्याशी सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को चुनाव की हार जीत से पहले ही मंत्री पद पर स्थापित कर दिया। इसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार कर ये भी कहा कि भाजपा घमंड में कुछ भी करती जा रही है, टीटी को मंत्री बना कर आयोग के नियमों की अनदेखी की है। कांग्रेस ने इसको लेकर शिकायत करने की बात भी कही थी। परन्तु भाजपा का ये दाव लगता हुआ दिखाई देने की संभावनाएं ज्यादा बनी हुई है।
चुनाव टला, कांग्रेस ने खेला सहानुभूति कार्ड!
श्रीकरणपुर (Shrikaranpur seat election) में चुनाव मैदान में कांग्रेस ने स्थानीय बड़े नेता सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर को मैदान में उतारा था, हालाँकि कुन्नर ने इस बार अपने बेटे रुपिंद्र सिंह कुन्नर को टिकट देने को कहा था, कांग्रेस आलाकमान इसके लिए नहीं मानी, इसके बाद चुनाव से पहले ही 19 नवम्बर को सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर का इलाज़ के दौरान निधन हो गया। इसके बाद बेटे को टिकट दिया गया। रुपिंद्र सिंह कुन्नर उर्फ़ रूबी को टिकट देने के पीछे सहानुभूति वोट हासिल करने की मंशा कांग्रेस की ज्यादा नज़र आई।
वोटिंग के लिए उत्साह, जीत के लिए भाजपा आश्वस्त!
श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरनपुर विधानसभा सीट (Shrikaranpur seat election) पर शुक्रवार को वोटिंग हो गयी। 249 वोटिंग बूथ पर शाम 5 बजे तक के आंकड़े के अनुसार 74.40 प्रतिशत मतदान हो गया था। मतदाताओं में वोट डालने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। यहाँ कुल मतदाता 2 लाख 40 से ज्यादा हैं। इसमें महिला मतदाता और पुरुष मतदाता क्रमशः 1 लाख 14 हज़ार 966 और 1 लाख 25 हज़ार 850 मतदाता हैं। कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके बावजूत भाजपा अपने कैंडीडेट जीत पर आश्वस्त दिखाई दी। मंत्री वाले दाव से जनता के मन में बदलाव को आसानी से देखा जा सकता था।
यह भी पढ़े: भाई को CM बनाने के लिए कभी कांग्रेस से लड़ी, अब थाम लिया YS शर्मिला ने उसी का हाथ, जानें वजह
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।