ICC ODI Rankings

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बाबर आज़म को शुभमन गिल ने दिया झटका, वनडे रैकिंग हुआ बड़ा उलटफेर

ICC ODI Rankings: चैम्पियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं। लेकिन इस मैच के दौरान आईसीसी ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म को बड़ा झटका दिया। बाबर आज़म काफी समय से आईसीसी (ICC ODI Rankings) के नंबर एक बल्लेबाज़ बने हुए थे। लेकिन अब टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने आज़म से ये ताज छीन लिया हैं। आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ने नंबर-1 बल्लेबाज़ बने हैं।

बाबर आज़म को शुभमन गिल ने दिया झटका

बाबर आज़म के एक नंबर स्थान पर अब टीम इंडिया के शुभमन गिल ने कब्ज़ा जमा लिया हैं। ने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया। गिल अब दुनिया में वनडे के नंबर-1 बैटर बन गए हैं। पिछले काफी समय से खराब फॉर्म के चलते बाबर आज़म को अब ये बड़ा नुकसान उठाना पड़ा हैं। पाकिस्तान का ये स्टार बल्लेबाज़ वनडे रैंकिंग में अब दूसरे पायदान पर खिसक गया हैं।

वनडे रैकिंग हुआ बड़ा उलटफेर

इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को आईसीसी की रैंकिंग में तगड़ा फायदा मिला हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज में गिल ने पहले दो अर्धशतक लगाए थे, इसके बाद आखिरी मैच में गिल ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ दिया था। इस प्रदर्शन के चलते गिल को आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल हुआ हैं।

महेश तीक्ष्णा बने एक नंबर गेंदबाज़

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में गेंदबाज़ी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला हैं। इसमें भी बाबर आज़म की तरह अफगानिस्तान के राशिद खान को बड़ा झटका लगा हैं। आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्ष्णा ने पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है। महेश तीक्ष्णा अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 680 अंक के साथ एक गेंदबाज़ बन गए हैं।

ये भी पढ़ें :