राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Shukrawar Upay: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी ((Shukrawar Upay) को समर्पित होता है। आज के दिन मां लक्ष्मी के साथ शुक्र देव की भी पूजा की जाती है। मां लक्ष्मी धन की देवी तो शुक्र देव भौतिक सुख सुविधा, ऐश्वर्य, वैभव, सौंदर्य कारक के ग्रह माने जाते है। ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद और जीवन में ऐश्वर्य, वैभव व सुख सुविधा पाने के कुछ गुप्त उपाय बताए गए है। इन उपायों को सिर्फ शुक्रवार की रात में ही किया जाता है ताकि इनसे शुभ लाभ प्राप्त हो सके। माना जाता है कि इन उपायों को करने से व्यक्ति के जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती और परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है। तो आइए जानते है शुक्रवार की रात के उपाय:—
मध्य रात्रि उपाय:-
हर व्यक्ति अपने जीवन में आर्थिक वृद्धि और सुख समृद्धि पाना चाहता है। धन और सुख संपदा के लिए शुक्रवार की मध्य रात्रि को माता लक्ष्मी के आठ स्वरूप यानि अष्ट लक्ष्मी की विधिवत रूप से पूजा करें। पूजा के दौरान गुलाब के फूल चढ़ाए। भोग के प्रसाद के लिए खीर बनाए और मां लक्ष्मी को भोग लगाए। लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की रोक—टोक ना हो इससे पूजा में विघन पड़ सकता है। इसके लिए आप परिवार के सदस्यों को पहले ही पूजा से जुड़े नियम के बारे में बता दें। इसके अलावा आप शुक्रवार की शाम को शिवलिंग पर कच्चे दूध से जलाभिषेक कर सकते है। माना जाता है कि ऐसा करने से कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती हैं।
धन व ऐश्वर्य पाने के लिए:-
धन और ऐश्वर्य पाने के लिए शुक्रवार की रात में पूजा करते समय गुलाबी वस्त्र धारण करे और अष्टमी लक्ष्मी की प्रतिमा को भी गुलाबी रंग के वस्त्र पर रखें और पास में श्रीयंत्र रखे। इसके उपरांत पूजा की थाली में आठ घी के दीपक जलाएं और मां के समक्ष धूप, अगरबत्ती व सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाए। पूजा के दौरान कमल गट्टे की माला से ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का 108 बार जप करे। जप करने के बाद सभी दीपकों को घर के अलग अलग दिशाओं में रख दे और कमल गट्टे की माला को अपने घर की तिजोरी या फिर पैसे रखने वाले स्थान पर रख दे। माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और व्यक्ति के जीवन में धन व ऐश्वर्य प्रदान करती है।
नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के उपाय:-
नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए शुक्रवार की शाम को सूर्यास्त होने के बाद स्नान करे और साफ सुथरे वस्त्र धारण करें। इसके बाद एक छोटे से डिब्बे को नमक से आधा भरे और उसे लाल वस्त्र के ऊपर रख दे। फिर एक हजार एक बार मां लक्ष्मी के बीज मंत्र ‘ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः’ का उच्चारण करें और जप करने के बाद नमक के डिब्बे में एक लौंग डाल कर मां लक्ष्मी की आरती करें। आरती के बाद उस डिब्बे को लाल कपड़े से बांध कर अपने घर के पैसो के स्थान पर या फिर घर की तिजोरी में रख दे। ऐसा लगातार 10 शुक्रवार करे और हर शुक्रवार को पूजा के बाद उस डिब्बे में एक-एक लौंग डालते जाए। ऐसा करने मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है और नौकरी व व्यवसाय में उन्नति होती है।
यह भी पढ़े : Pradosh Vrat 2024: कब है साल का पहला प्रदोष व्रत, जानें पूजा विधि
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।