Shukrawar Ke Upay

Shukrawar Ke Upay: मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, बस शुक्रवार के दिन करें ये उपाय

Shukrawar Ke Upay: हर व्यक्ति की इच्छा होती है घर सुख समृद्धि बनी रहें, जीवन में किसी चीज की कमी ना हो और घर धन संपत्ति से भरा हो। कुछ लोग अपने इन सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करते है लेकिन इसके बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिलती। अगर आप भी अपने जीवन में तरक्की और सुख समृद्धि पाना चाहते है तो इसके लिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना होगा। हिंदू शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन और वैभव का रूप माना गया है। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन कुछ उपाय कर सकते है। तो आइए जानते है क्या है वो उपाय:—

सिर के पास रखकर सोए नया ताला

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन नया ताला खरीदे और फिर रात में अपने सिर के सिरहाने रखकर सोएं। अगले दिन बिना खोले उस ताले को किसी भी मंदिर में रख कर आ जाए। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की आराधना करे और व्रत रखे। कहा जाता है कि इस दिन खीर का प्रसाद बना कर 5 कन्याओं को खिलाए और खुद भी प्रसाद ग्रहण करें।

मां लक्ष्मी की पूजा

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी के साथ ही शुक्र ग्रह को भी समर्पित होता है। वैवाहिक जीवन को खुशहाल रखने के लिए हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी के साथ शुक्र देव की भी विधि विधान से पूजा करें। बता दें कि शुक्र स्त्री प्रधान ग्रह है, जो प्रेम और सौंदर्य के देवता माने जाते है। वहीं शुक्र के दिन आप दो मोती लेकर पानी में बहाए। इसमें से एक मोती निकाल कर रख ले और इस मोती को जिदंगीभर अपने पास रखें।

आर्थिक संकट को करें दूर

कुछ लोगों के पास धन का अभाव रहता है तो वहीं कुछ लोगों के पास धन तो होता है लेकिन हाथ में नहीं टिकता। इसके लिए आप शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और कपूर से आरती करें। आरती करने से पहले कपूर में चुटकीभर रोली मिला दे और इसके बाद इस राख को एक कागज में डाल कर अपने पर्स में रख ले। इस उपाय से आर्थिक संकट दूर होता है और धन में वृद्धि होता है। वह घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन शाम में पंचमुखी दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की आरती करे।

यह भी पढ़े : Rajesh Khanna Birthday Special : सुपरहिट फिल्मों के इस अभिनेता को आखिरी समय में पहचान नहीं पाए थे सलीम खान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।