Rajasthan budget 2023 : राजस्थान में बाड़मेर से लेकर जोधपुर, नागौर, जयपुर, अजमेर, सीकर, अलवर समेत कई जिलों में नए जिले बनाने की लंबे समय से चल रही मांग के बाद अब अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जब राजस्थान का बजट पेश करने जा रहे है तो लोगों को नए जिलों की घोषणा होने की उम्मीद बनी है. चुनावी साल का बजट होने से उम्मीद को पर लगे है. बालोतरा विधायक मदन प्रजापत 10 महीने से नंगे पांव चल रहे है तो मोटर गैराज मंत्री राजेंद्र यादव जैसे नेता तो सरकार को धमकी भी दे चुके है कि अगर कोटपुतली को जिला घोषित नहीं किया तो मंत्री पद छोड़ देंगे.
राजस्थान में Chief Minister अशोक गहलोत सरकार का ये आखिरी बजट है. चुनावी साल है. ऐसे में जनता की हर उम्मीद को पूरा करने की सरकार कोशिश करेगी तो वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के वादों को पूरा करने की भी कोशिश होगी. रामलुभाया कमेटी भी अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है. प्रदेश में 24 जिलों के करीब 60 इलाके ऐसे है जहां से जिला बनाने की मांग उठी है. इस कमेटी ने विस्तार से रिपोर्ट तैयार की है कि कौनसा इलाका जिला बनने के पैमाने पर खरा उतरता है. किस इलाके को जिला बनाने से उस इलाके के विकास में क्या फायदा हो सकता है तो वहीं कौनसा इलाका जिला बनाने के पैमाने पर खरा नहीं उतरता है.
राजस्थान में 6 नए जिलों के बनने के संकेत
अशोक गहलोत सरकार के इस बजट में अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 से 6 नए जिले बनाने की घोषणा हो सकती है. इसमें जयपुर से कोटपुतली, बाड़मेर से बोलतरा और जोधपुर से फलौदी अलग जिला बन सकता है. तो वहीं नागौर से डीडवाना, अजमेर से ब्यावर और अलवर से भिवाड़ी अलग जिले बन सकते है. ये 6 वो इलाके है जो जिला बनने की रेस में सबसे आगे है. हालांकि अशोक गहलोत की मुहर किस जिले के हिस्से जाती है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
Leave a Reply