अभिनेता अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन ने दिवाली के मौके पर रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रखा है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन ही दिन 43.5 करोड़ रुपये कमाई की थी। लेकिन दिवाली और वीकेंड खत्म होने के साथ ही सिंघम अगेन की कमाई पर भी असर पड़ा है। गौरतलब है कि सिंघम अगेन के साथ ही कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया भी रिलीज हुई थी।
अजय देवगन की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म
अजय देवगन के अभिनय का जादू दर्शकों पर हमेशा ही चलता है। इश्क फिल्म में कॉमेडी सीन से लेकर सिंघम के एक्शन तक दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिंघम अगेन अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। जी हां, दरअसल सिंघम अगेन ने पहले वीकेंड अपना जादू दर्शकों पर चलाया है।
सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कॉप यूनिवर्स की इस पांचवी किस्त ने सैक्निल्क के मुताबिक पहले दिन 43.5 करोड़, दूसरे दिन 42.5 करोड़ और तीसरे दिन 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि फिल्म के चौथे दिन की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है। इसकी बड़ी वजह छुट्टियों का खत्म होना माना जा रहा है। फिल्म ने शाम 6:25 बजे तक 9.43 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। अभी तक फिल्म की टोटल कमाई 131.18 करोड़ रुपये हो चुकी है।
अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
बता दें कि अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर होने के साथ ये फिल्म पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। इसके साथ ही ये फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की भी पहले वीकेंड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ने शैतान, सिंघम रिटर्न्स और दृश्यम 2 जैसी फिल्मों के एक हफ्ते के बराबर की कमाई शुरुआती 3 दिनों में कर ली है।
सिंघम अगेन
सिंघम अगेन फिल्म सिंघम सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर के अलावा अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह जैसे कई बड़े चेहरे भी हैं। वहीं सलमान खान के स्पेशल कैमियो से फिल्म का बज और भी ज्यादा बन गया था. जानकारी के मुताबिक रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को करीब 350 करोड़ के बजट से तैयार किया गया है।